शिक्षक बर्खास्त: “जो करना है कर लो” स्कूल में छात्राओं की कैची से काट डाली चोटी, फिर दे दी धमकी, सस्पेंशन, FIR और फिर अब बर्खास्त
Teacher dismissed: “Do whatever you want to do” Cut off the braids of girl students in school with scissors, then threatened, suspended, FIR and now dismissed

Teacher Barkhast: स्कूल में छात्राओं की चोटी काटने वाले शिक्षक को बर्खास्त कर दिया गया है। इस सबंध में स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश में शिक्षक वीर सिंह मईड़ा को अनिवार्य सेवानिवृति देने का आदेश दिया था। मामला मध्यप्रदेश के रतलाम शहर का है। जहां सेमलखेड़ी-2 प्राइमरी स्कूल में पदस्थ सहायक शिक्षक वीरसिंह मईड़ा को अनिवार्य सेवानिवृत्ति देकर सेवा से बाहर कर दिया गया है।
यह वही शिक्षक है जिसने बीते साल शराब के नशे में छात्रा की चोटी काटी थी और कैमरे के सामने दंभ भरे लहज़े में कहा था – “जो करना है कर लो। “यह शर्मनाक घटना 4 सितंबर 2024 को घटित हुई थी, जब वीरसिंह मईड़ा ने शराब के नशे में धुत होकर कक्षा 5वीं की छात्रा की चोटी काट दी थी। जब किसी ने वीडियो बनाना शुरू किया तो वह बेखौफ होकर बोला – “जो करना है कर लो…” यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ और शिक्षक की करतूत पर भारी नाराज़गी जताई गई।
पहले हुआ था सस्पेंशन और FIR
घटना के अगले ही दिन यानी 5 सितंबर 2024 को शिक्षक को निलंबित कर दिया गया था। साथ ही एफआईआर भी दर्ज की गई थी। इसके बाद शिक्षा विभाग ने विभागीय जांच शुरू की, जिसमें सभी आरोप सिद्ध पाए गए। लगभग 10 महीने की लंबी जांच प्रक्रिया के बाद रतलाम कलेक्टर राजेश बाथम ने गुरुवार देर शाम शिक्षक को अनिवार्य सेवानिवृत्ति देने का आदेश जारी किया। यह कार्रवाई “दीर्घ शास्ति” के तहत की गई है, जो सेवा नियमों के अंतर्गत एक सख्त अनुशासनात्मक दंड माना जाता है।