झारखंड : स्कूल में बड़ा हादसा…छुट्टी के बाद शिक्षकों ने बंद किया स्कूल, 2 घंटे तक क्लासरूम में फंसी रही मासूम
Jharkhand: Big accident in school... Teachers closed the school after holiday, innocent child was stuck in the classroom for 2 hours

राजधानी रांची में एक सरकारी स्कूल के शिक्षक और कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. जहां छुट्टी के बाद शिक्षक और कर्मचारी ने ध्यान नहीं दिया और एक मासूम बच्चे को क्लास में ही बंद करके चले गए.
कहां का है पूरा मामला?
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पूरा मामला रांची के चान्हो थाना क्षेत्र के बरहे स्थित राजकीय मध्य विद्यालय का है. जहां छुट्टी होने के बाद पांच साल की एक छात्रा निशिता कुमारी क्लास रूम में दो घंटे तक बंद रही.स्कूल की छुट्टी के बाद हड़बड़ी में शक्षिकों ने छात्रा के बाहर निकलने से पहले ही क्लास रूम में बाहर से ताला बंद लगा दिया था.
परिजनों घटों तक करते रहे खोजबीन
वहीं छात्रा के पिता मुनेश गोप का कहना है कि निशिता कुमारी विद्यालय बरहे में कक्षा एक में पढ़ती है. बीते शुक्रवार को तीन बजे छुट्टी होने के बाद काफी देर बाद जब वह घर नहीं लौटी, तब परिवार के लोग तलाश शुरू कर दी. लगभग दो घंटे तक उसका कुछ पता नहीं चला.
निशिता का पता कैसे चला?
इधर, शाम लगभग पांच बजे स्कूल के पास बांधी गई बकरी लाने गए गांव के एक व्यक्ति ने स्कूल के कमरे से बच्ची के सिसकने की आवाज सुनी, उसने आवाज लगाई, जब अंदर से कोई जवाब नहीं मिला तो उसने किसी तरह खिड़की खोलकर क्लास रूम के अंदर देखा तो बच्ची वहां सुस्त पड़ी थी. बाद में खिड़की से निशिता को किसी तरह निकाला गया.
हालांकि जब इस संबंध में राजकीय मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य गन्ना उरांव सवाल किया गया को उन्होंने कहा कि छुट्टी के बाद बच्चों ने क्लास रूम में ताला बंद किया था. इसके चलते गलती हो गई.