झारखंड : रांची की यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए 5 नए फ्लाईओवर का निर्माण, जानिए क्या है पूरी योजना
Jharkhand: Construction of 5 new flyovers to improve Ranchi's traffic system, know the complete plan

झारखंड की सड़कों को अब जाममुक्त करने के लिए सरकार नए कदम उठा रही है. खासकर राजधानी रांची में अब फ्लाईओवर निर्माण का काम तेजी से हो रहा है. कांटाटोली, सिरम टोली और रातू रोड के बाद रांची में 5 और फ्लाईओवर निर्माण की दिशा में काम तेज हो गया है. रांची को जाम से मुक्ति के लिए सरकार का फोकस फ्लाईओवर पर है.
इन इलाकों में बनाये जाएंगे फ्लाइओवर
1.हरमू रोड से जज कॉलोनी फ्लाईओवर- यह फ्लाईओवर कार्तिक उरांव चौक से एलपीएन शाहदेव चौक तक कुल 3 किमी लंबा होगा. एक ओर कार्तिक उरांव चौक से शुरू होगा और गौशाला तक जाएगा. सहजानंद चौक से रातू रोड जाने वाले इस फ्लाईओवर का उपयोग कर गौशाला के पास रैंप से उतर कर नीचे की सड़क से जा सकेंगे. दोनों ओर फ्लाईओवर की चौड़ाई 8.5-8.5 मीटर होगी.
2.करमटोली से साइंस सिटी फ्लाईओवर- करमटोली चौक से मोरहाबादी होते हुए साइंस सिटी तक 2.2 किमी. लंबा फ्लाईओवर बनाया जाएगा. जिसके ऊपर और नीचे दोनों में सड़क की चौड़ाई 10-10 मीटर होगी. हरमू रोड के दोनों ओर घनी आबादी वाले क्षेत्र हैं.हर दिन हजारों लोगों को रोड क्रॉस करके एक से दूसरी आना-जाना पड़ता है, इसके कारण ये चौक जाम रहते हैं.
3.अरगोड़ा-चापूटोली फ्लाईओवर- अरगोड़ा चौक से कटहल मोड़ होते हुए चापूटोली तक 1.75 किमी. लंबा फ्लाईओवर बनाया जाएगा.इसकी चौड़ाई 10 मीटर रखी जाएगी.
4.हिनू से जगन्नाथपुर तक फ्लाईओवर- हिनू ढलान पर नदी के बगल में होटल एमेराल्ड के पास गोलंबर तैयार किए जाने का प्रस्ताव है. उसी गोलंबर से नदी के किनारे-किनारे मेकॉन रोज गार्डन के बगल से डीपीएस के पीछे होते हुए जगन्नाथपुर मंदिर तक दोनों ओर वन वे सिंगल फ्लाईओवर बनाया जाएगा.
5.हरमू मुक्तिधाम से कडरू फ्लाईओवर- कडरू और अशोक नगर को ट्रैफिक दबाव से मुक्त करने के लिए हरमू मुक्तिधाम से हरमू नदी के दोनों किनारों पर 2.2 किमी का एलिवेटेड अप-डाउन वन वे फ्लाईओवर बनेगा.