बड़ी खबर: केंद्रीय मंत्री को जान से मारने की धमकी, कहा – 20 जुलाई तक बम से उड़ा देंगे, पार्टी प्रवक्ता ने दर्ज कराई शिकायत
Big news: Union minister gets death threat, says will be blown up by bomb by July 20, party spokesperson files complaint

बड़ी खबर: केंद्रीय मंत्री व लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिलने के बाद पार्टी में हड़कंप मच गया है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट ने पटना के साइबर थाना में आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई है।

राजेश भट्ट ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि चिराग पासवान को एक अज्ञात व्यक्ति ने सोशल मीडिया के माध्यम से धमकी भरे संदेश भेजे हैं, जिनमें उनकी हत्या करने की बात कही गई है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक नेता नहीं, बल्कि एक लोकतांत्रिक व्यवस्था पर हमला है जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
राजेश भट्ट ने कहा कि पार्टी इस पूरे मामले को लेकर बेहद चिंतित है और उन्होंने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने भरोसा जताया कि पटना पुलिस और साइबर सेल इस मामले की गंभीरता को समझते हुए दोषियों तक जल्द पहुंचेगी।
साइबर थाना के अधिकारियों ने शिकायत प्राप्त होने की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही धमकी देने वाले की पहचान कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि चिराग पासवान बिहार की राजनीति में एक प्रभावशाली नेता हैं और हाल ही में हुए चुनावों में एनडीए के घटक दल के रूप में उनकी भूमिका अहम रही है। ऐसे में इस तरह की धमकी को हल्के में नहीं लिया जा सकता। पार्टी कार्यकर्ताओं में भी इस घटना को लेकर आक्रोश देखा जा रहा है।









