टेनिस प्लेयर को मारी गोली: टेनिस की नेशनल खिलाड़ी को मारी तीन गोली, Reel के चक्कर में ली गयी जान, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

Tennis player shot: National tennis player shot three times, life taken because of reel, police made a big disclosure

Tenis Player Shoot out : चर्चित टेनिस प्लेयर राधिका की गोली मारकर जान ले ली। खिलाड़ी पर तीन गोलियां मारी गयी, घटना में मौके पर ही प्लेयर की जान चली गयी। पुलिस इस घटना को लेकर बड़ा खुलासा किया है। जानकारी के मुताबिक गुरुग्राम के सेक्टर 57 में ये घटना घटी थी। जानकारी के मुताबिक 25 वर्षीय स्टेट लेवल टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की उसके ही पिता ने तीन गोलियां मारकर हत्या कर दी।

रील्स बनी ‘हत्या की वजह’?

राधिका यादव एक प्रतिभाशाली टेनिस खिलाड़ी थीं। उन्होंने राज्य स्तर पर कई पदक जीतकर परिवार और प्रदेश का नाम रोशन किया था। लेकिन करीब दो साल पहले लगी चोट के चलते वह खेल से दूर हो गईं और उन्होंने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बनने का फैसला किया।गुरुग्राम पुलिस के अनुसार, राधिका के पिता पिछले 15 दिनों से मानसिक तनाव में थे।

 

गांव जाने पर लोग बेटी की रील्स को लेकर ताने मारते थे, जिससे उन्हें शर्मिंदगी महसूस होती थी। इसी तनाव में आकर उन्होंने गुस्से में बेटी को तीन गोलियां मार दीं।घटना के बाद राधिका को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शुरुआत में परिजनों ने पुलिस को गुमराह करते हुए दावा किया कि राधिका ने खुद को गोली मार ली है।

 

लेकिन जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, तो पिता ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई रिवॉल्वर जब्त कर ली है और आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की गहन जांच जारी है।

Related Articles

close