झारखंड: जयराम महतो खुद अपनी सैलरी से देंगे महिलाओं को पेंशन, इन महिलाओं के खाते में हर महीने पैसे डालेंगे विधायक जयराम, जानिये क्या कहा…
Jharkhand: Jairam Mahto will give pension to women from his own salary, MLA Jairam will deposit money in the accounts of these women every month, know what he said...

रांची। झारखंड के युवा विधायक जयराम महतो अपनी जिंदादिली और संवेदनशीलता की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। अब एक और अनूठी पहल विधायक जयराम महतो करने जा रहे हैं। वैसी महिलाएं जो अपने मुखिया को परिवार में खो चुकी है, वैसी महिला को जयराम महतो प्रतिमाह पेंशन देंगे। ये राशि ठीक उसी तरह से होगी, जिस तरह से हेमंत सरकार महिलाओं को मंईया सम्मान योजना के तहत 2500 रुपये प्रतिमाह देती है।
वैसी माताएँ या बहनें जिन्होंने अपने परिवार के मुखिया को खो दिया है और उनकी आर्थिक स्थिति सही नहीं उन्हें हर महीने ₹1000 देने की दिशा में कार्य करेंगे।@JLKMJHARKHAND pic.twitter.com/0ZPr0iLpKf
— Tiger jairam mahto (@JairamTiger) July 9, 2025
जयराम महतो ने अपनी सैलरी को गरीबों से बीच वितरित करने को लेकर पूछे एक सवाल के जवाब में बताया कि उनके विधायक बनने के बाद कई महिलाएं अपने मुखिया को खो चुकी है और उनके परिवार की स्थिति अच्छी नहीं है। उन महिलाओं की आर्थिक स्थिति का आकलन करके, प्रत्येक महिला को 1000 रुपये प्रतिमाह देंगे। जयराम महतो ने कहा कि विधवा महिलाओं को 1000 रुपये पेंशन मिलता है, लेकिन एक विधायक अपनी सैलरी से उन महिलाओं को 1000 रुपये देगा।
जयराम महतो ने कहा कि ये भी एक ऐतिहासिक निर्णय होगा। वहीं असहाय लोगों के इलाज करने को लेकर भी जयराम महतो ने कहा कि वो आये दिन ऐसे लोग जो इलाज कराने में अक्षम हैं, उनकी मदद कर रहे हैं। विधानसभा चुनाव के दौरान भी जो उन्हें लोग चुनाव लड़ने के लिए सहयोग राशि दिया करते थे, उस राशि को भी उन्होंने कई बार लोगों के इलाज में दे दिया। एक बार उन्होंने 42000 रुपये और एक बार 19000 रुपये मदद किया था।
टॉपरो को दिया पैसा
झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (JLKM) के सुप्रीमो सह विधायक जयराम महतो ने इससे पहले कहा था कि वे अपने वेतन की 75 फीसदी राशि डुमरी विधानसभा क्षेत्र के मैट्रिक और इंटरमीडिएट के टॉप टेन छात्र-छात्राओं के बीच पुरस्कार/प्रोत्साहन के रूप में वितरित कर रहे हैं। जयराम महतो ने अपने घोषणा पत्र में वचन दिया था कि अपने वेतन की 75% राशि क्षेत्र की जनता के लिए दान करेंगे। इसी कड़ी में, वह अपने तीन माह के वेतन की 75% राशि डुमरी विधानसभा क्षेत्र के 10वीं और 12वीं आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस के टॉप 10 विद्यार्थियों के मध्य पुरस्कार/प्रोत्साहन के रूप में वितरित किया।