VIDEO- बच्चे ने होमवर्क नहीं किया तो शिक्षक ने लगा दिया चांटा, फिर परिजनों ने स्कूल में घुसकर शिक्षक पर कर दिया हमला

VIDEO- Teacher slapped the child for not doing his homework, then the family members entered the school and attacked the teacher

Teacher Video: बच्चे को पढ़ाई के लिए चांटा लगाने पर बौखलाये परिजनों ने स्कल में घुसकर शिक्षक की लाठी डंडे से पिटाई कर दी। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहाह । मामला गया जिले के खिजरसराय प्रखंड का है। जहां छात्र को थप्पड़ मारने पर परिजनों ने शिक्षक को लाठी डंडे से मार डाला।

 

वीडियो में मारपीट की पूरी घटना कैद हो गयी। वीडियो में साफ देखा जा रहाहै कि सहवाजपुर मध्य विद्यालय में छात्र को थप्पड़ मारने से नाराज़ परिजनों ने स्कूल में घुसकर शिक्षक राकेश रंजन श्रीवास्तव की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी। हमले में शिक्षक को गंभीर चोट आयी है। पुलिस ने कहाहै कि अभी तक इस मामले में लिखित शिकायत नहीं आयी है।

यहां देखें वीडियो 👇 👇 👇 👇

बताया जा रहा है कि छात्र होमवर्क करके नहीं आया था, जिससे नाराज होकर शिक्षक राकेश रंजन ने बच्चे को एक चांटा लगा दिया। जिसके बाद बच्चा रोते हुए अपने घर पहुंचा और परिजनों को पूरी जानकारी दी। जिसके बाद घरवाले लाठी डंडे से लैश होकर स्कूल पहुंच गये और शिक्षक पर ताबड़तोड़ लाठिया बरसानी शुरू कर दी। घटना में स्कूल में भगदड़ मच गया।

 

हालांकि स्कूल के बाकी शिक्षकों ने बीच बचाव किया और किसी तरह से मामला शांत किया। घटना को लेकर शिक्षकों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना हैकि शिक्षा के अधिकार में नियम है कि बच्चों को नहीं मारा पीटा जा सकता है, तो फिर आखिरकार बच्चे को क्यों मारा गया। इस मामले में अधिकारियों की प्रतिक्रिया नहीं मिल पायी है।

Related Articles

close