महिला सब इंस्पेक्टर सस्पेंड: लफुआ थाना से हथकड़ी खोलकर भाग निकला, एसपी ने महिला दारोगा को किया सस्पेंड, इंस्पेक्टर को नोटिस
Female sub-inspector suspended: Lafua escaped from the police station by opening the handcuffs, SP suspended the female inspector, notice to the inspector

Lady Daroga Suspend: महिला दारोगा पुष्पलता को सस्पेंड कर दिया है। वहीं थाना प्रभारी को नोटिस जारी किया गया है। पुलिसिंग में मिली लापरवाही पर एसपी ने ये बड़ा एक्शन लिया है। पूरा मामला बिहार के बेगुसराय के बखरी थाना का है। जहां थाना परिसर से हत्या का आरोपी टुनटुन सदा उर्फ लफुआ के भागने के मामले में एसपी ने ओपी अधिकारी दारोगा पुष्पलता कुमारी को निलंबित कर दिया है।
इस मामले में एसपी ने थानाध्यक्ष से शोकॉज पूछा गया है। एसपी मनीष कुमार ने बताया कि तीन जुलाई को हत्या के आरोपित टुनटुन सदा को थाना लाया गया था। बखरी एसडीपीओ से जांच करायी गयी। इसमें थाना परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया तो अभियुक्त टुनटुन सदा को भागते हुए देखा गया।
उस दौरान ओडी अधिकारी दारोगा पुष्पलता कुमारी थी। निलंबन की अवधि में मुख्यालय पुलिस केंद्र होगा। लापरवाही के इस मामले में थानाध्यक्ष से भी शोकॉज पूछा गया है। 3 जुलाई को बखरी में उजान बाबा स्थान के पास इंद्रदेव राय उर्फ झावर मोटिया का मर्डर हुआ था। मारपीट के बाद इसकी मौत हुई थी। जांच के दौरान मामले में पुलिस ने घटना में शामिल एक अभियुक्त सुग्गा मुशहरी के रहने वाले टुनटुन सदा उर्फ लफुआ को बहियार से पकड़ कर थाना पर लाया था।
आरोपी थाना परिसर से हाथ से हथकड़ी का रस्सी सरका कर भाग गया। बाद में पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे फिर से पकड़ लिया। मामले को गंभीरता से लेते हुए बखरी डीएसपी से मामले की जांच करायी। बखरी थाना परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज में आरोपी को भागते हुए देखा गया था।