झारखंड में सिपाही भर्ती होगी नई संयुक्त नियमावली के तहत, परीक्षा परिणाम और साक्षात्कार स्थगित
Constable recruitment in Jharkhand will be done under the new joint rules, exam result and interview postponed

रांची: झारखंड में पुलिस सिपाही की भर्ती अब नई संयुक्त भर्ती नियमावली 2025 के तहत की जाएगी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मंजूरी के बाद गृह विभाग ने पुरानी अधियाचना वापस लेने का प्रस्ताव पारित कर दिया है। इसके बाद झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) को नई नियमावली की प्रति सौंपी जाएगी और उसी के अनुसार भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी।
नई नियमावली के तहत पुलिस सिपाही, कक्षपाल, गृह रक्षा वाहिनी सिपाही और उत्पाद सिपाही की संयुक्त भर्ती होगी। पूरे राज्य में कुल 4919 पद खाली हैं, जिनमें 20 जिलों के 3799 नियमित पद और 11 जिलों के 1120 बैकलॉग पद शामिल हैं। पहले इन पदों के लिए जनवरी से फरवरी 2024 तक ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे, लेकिन अधियाचना वापस लेने के बाद आयोग नया विज्ञापन जारी करेगा। सरकार ने यह भी सुनिश्चित किया है कि पहले आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों को पुनः आवेदन शुल्क नहीं देना पड़ेगा, जिससे युवाओं पर आर्थिक बोझ नहीं पड़ेगा।
इसी बीच, झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा बोर्ड (JCECEB) ने बीएड, एमएड और बीपीएड पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा का हाल ही में घोषित परिणाम “अपरिहार्य कारणों” से रद्द कर दिया है। 50 हजार से अधिक अभ्यर्थियों की काउंसलिंग प्रक्रिया भी स्थगित कर दी गई है। बोर्ड जल्द नया रिजल्ट और कार्यक्रम जारी करेगा।
इसके अलावा, झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने पंचपरगनिया क्षेत्र में असिस्टेंट प्रोफेसर (लेक्चरर) के सात पदों के लिए 8 जुलाई को प्रस्तावित साक्षात्कार भी स्थगित कर दिया है। ये नियुक्तियां 2018 की वैकेंसी के तहत होनी थीं। आयोग ने नया इंटरव्यू कार्यक्रम जल्द घोषित करने का आश्वासन दिया है।