रांची में ड्यूटी पर तैनात ASI को कुचलने की कोशिश…पुलिसकर्मी पर हमला कर भागे आरोपी

Jharkhand: Attempt to crush ASI posted on duty in Ranchi... Accused attacked policeman and fled

रांची: राजधानी रांची से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें गश्त पर तैनात एक पुलिसकर्मी पर अज्ञात युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया। घटना रविवार देर रात पुराने विधानसभा भवन के पास की है, जहां एएसआई अनिल कुमार राम ड्यूटी पर तैनात थे।

सूचना मिली थी कि कुछ युवक तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहे हैं और राहगीरों से गाली-गलौज कर रहे हैं। मौके पर पहुंचे एएसआई अनिल कुमार राम ने जब युवकों को समझाने की कोशिश की, तो वे उनसे ही उलझने लगे। मामला बिगड़ता देख उन्होंने पीसीआर वाहन को बुलाया।

जैसे ही गश्ती वाहन वहां पहुंचा, आरोपियों ने एएसआई को धक्का देकर सड़क पर गिरा दिया और उसे गाड़ी से कुचलने का प्रयास किया। इस जानलेवा हमले से एएसआई बाल-बाल बचे। भागने के दौरान आरोपियों ने तेज रफ्तार में पीसीआर वैन को भी टक्कर मार दी, जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया और आरोपी फरार हो गए।

घटना के बाद पुलिस ने मौके से दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिन्हें जब्त कर तकनीकी जांच शुरू कर दी गई है। इस मामले में जगन्नाथपुर थाना में एएसआई की शिकायत पर अज्ञात युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज और बरामद मोबाइल के आधार पर आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी में जुट गई है।

Related Articles