प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत: प्रेमिका की मौत के सदमे को प्रेमी नहीं कर सका बर्दाश्त, उठा लिया ये खौफनाक कदम…
Painful end of a love story: The lover could not bear the shock of his girlfriend's death, he took this horrifying step...

Love Affair : प्रेमिका की मौत का गम प्रेमी बर्दाश्त नहीं कर सका….और फिर एक प्रेमी कहानी का हमेशा के लिए अंत हो गया। प्रेमिका ने पहले फंदे पर लटककर जान दी, प्रेमी ने जब ये खबर सुनी, तो उसने भी अपनी इहलीला समाप्त कर ली। झकझोर देने वाली ये घटना बिहार के भागलपुर जिले के रंगरा थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक पुवारी टोला गांव के 22 वर्षीय सोनू ने अपनी प्रेमिका की आत्महत्या की खबर मिलने के बाद खुद भी फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इस प्रेम कहानी का दुखद अंत पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। मृतक सोनू अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था और बीए पार्ट वन का छात्र था।
बताया जा रहा है कि सोनू का एक साल से डुमरिया गांव की एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दो दिन पहले रात में दोनों के बीच फोन पर लंबी बातचीत हुई थी, जिसमें किसी बात को लेकर बहस हो गई। नाराज होकर लड़की ने फोन काट दिया और गुस्से में आकर गले में फंदा डाल लिया।
इधर लड़की की मौत की खबर सोनू तक पहुंची। जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने उसे डांटा-फटकारा। रात को खाना खाकर वह अपने कमरे में चला गया, लेकिन सुबह काफी देर तक बाहर नहीं निकला। परिजनों ने जब खिड़की से झांककर देखा तो वह फंदे से लटका हुआ था।
पुलिस ने पिता के बयान पर यूडी (Unnatural Death) केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।इधर, मृत लड़की के परिजनों ने पुलिस को बिना सूचना दिए उसका अंतिम संस्कार कर दिया। जब इस बारे में थानाध्यक्ष से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस मामले की भी जांच की जाएगी कि आखिरकार क्यों घटना को छिपाया गया।