नियमितीकरण की मांग पर अनुबंध कर्मी जाएंगे कोर्ट ! BRP-CRP SS संघ ने बैठक में लिया बड़ा निर्णय

Teacher news:  बीआरपी सीआरपी एसएस संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक केंद्रीय कमेटी के नेतृत्व में शिक्षा परिषद रांची में आहूत की गई। इस बैठक में विभिन्न जिलों के जिला अध्यक्ष एवं केंद्रीय कमेटी के सदस्य उपस्थित हुए। बैठक का मुख्य उद्देश्य बीआरपी सीआरपी सेवा शर्त नियमावली में रह गई त्रुटि को संशोधन कराना, मानदेय विसंगति को दूर कराना, अन्य परियोजना कर्मी की भांति परियोजना भत्ता, चिकित्सा भत्ता, आवास भत्ता, महंगाई भत्ता प्राप्त करना, तथा 20 सालों से अधिक की सेवा के उपरांत भी विभाग एवं सरकार द्वारा उपेक्षित रहने के कारण स्थाईकरण हेतु प्रयास करना।

 

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आगामी मानसून सत्र में माननीय विधायकगण के माध्यम से लंबित समस्या के समाधान हेतु माननीय मुख्यमंत्री एवं सदन का ध्यान आकृष्ट कराया जाए।साथ ही संघ जो सेवा शर्त नियमावली में विसंगति रह गई है सुधार कराने हेतु पुनः ज्ञापन देते हुए सचिव एवं राज्य परियोजना निदेशक से अनुरोध किया जाए।

सभी साथियों ने इस बिंदु पर सहमति जताई कि हम लोगों की 20 वर्षों से अधिक सेवा अवधि हो गई है अतः अपनी सेवा नियमितीकरण हेतु उच्च न्यायालय के शरण में जाया जाए। इस निमित संघ की बैठक में न्यायालय मामलों के लिए दीपक कुमार नायक सीआरपी बोकारो के नेतृत्व में संघ की उप कमिटी गठित की गई जिसमें जामताड़ा से अनगिरा जी, बोकारो से सुकेश कुमार, सिमडेगा से अभिनंदन कुमार, रांची से अरविंद कुमार मिश्रा,संजीव कुमार, लातेहार से कमल किशोर, धनबाद से संजय रजक, दुमका से शशि भूषण एवं गोड्डा से राजीव चौधरी को नामित किया गया है।

यह उप समिति स्थाईकरण के मुद्दे को लेकर माननीय उच्च न्यायालय के शरण में जाएंगे। अन्य लंबित समस्या के समाधान के लिए जिसमें दुर्घटना बीमा, चिकित्सा भत्ता, परियोजना भत्ता,आवास भत्ता, महंगाई भत्ता एवं अन्य लंबित समस्याएं हैं उसके लिए संघ प्रयासरत रहेगा।

बैठक में केंद्रीय अध्यक्ष कृष्ण प्रसाद के साथ महासचिव नितिन कुमार, उपाध्यक्ष अरविंद चौबे, जावेद अंसारी, कुमार रोहित, संजय रजक, मिथिलेश सिंह राजीव चौधरी, कुमार सिकंदर,दिलीप कुमार भगत ,शशि भूषण शर्मा, कुमोद कुमार सिंह, अनिरुद्ध सिंह,अजीत महतो, रविंद्र कुमार ठाकुर, शैलेंद्र कुमार, दिलीप कुमार, राजेश कुमार, कमल किशोर, प्रेम भगत, मधु कुमारी, अंगिरा नंदन मंडल,अभिनंदन कुमार, मनदीप राम, आलोक पाठक, संतोष कुमार,संजय कुमार सहित अन्य जिलों के साथी उपस्थित रहे.

Related Articles

close