रांची में चाइनीज साइबर गिरोह का भंडाफोड़, सात भारतीय एजेंट गिरफ्तार

Jharkhand: Chinese cyber gang busted in Ranchi, seven Indian agents arrested

रांची: झारखंड की राजधानी रांची से एक बड़ा साइबर ठगी रैकेट सामने आया है। CID साइबर सेल ने चाइनीज साइबर अपराधियों के लिए काम कर रहे सात भारतीय एजेंटों को गिरफ्तार किया है। ये गिरफ्तारी जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के एक होटल से की गई, जहां ये सभी ठग छिपे हुए थे।

कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 12 मोबाइल फोन, 11 लैपटॉप, 14 एटीएम कार्ड, कई चेकबुक और 60 से अधिक संदिग्ध व्हाट्सएप व टेलीग्राम चैट्स जब्त किए हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ये गिरोह इन्वेस्टमेंट फ्रॉड और डिजिटल अरेस्ट स्कैम जैसे साइबर अपराधों को अंजाम देता था।

कैसे काम करता था गिरोह?
ये एजेंट म्यूल बैंक अकाउंट्स की व्यवस्था करते थे, जिनका इस्तेमाल देशभर से ठगी की रकम इकट्ठा करने और फिर उसे क्रिप्टोकरेंसी के जरिए विदेश भेजने में किया जाता था। हर ठगी के बदले एजेंटों को 1.5% से 2% तक कमीशन मिलता था।

अब तक 60 से अधिक संदिग्ध बैंक खातों का पता चल चुका है, जिनका इस्तेमाल इस ठगी नेटवर्क में हुआ है। ठगों ने ‘डिजिटल अरेस्ट’ के नाम पर लोगों को फर्जी एजेंसियों से डराया और ‘इन्वेस्टमेंट फ्रॉड’ के जरिए करोड़ों रुपये की ठगी को अंजाम दिया।

Related Articles