ब्रेकिंग मर्डर मिस्ट्री: होटल में ब्वॉयफ्रेंड के साथ गई MSc छात्रा… 27 घंटे बाद जो निकला दरवाज़े के पीछे से, सब हिल गए!
वाराणसी की प्रेम कहानी बनी खूनी ट्रैप, होटल के कमरे में मिली छात्रा की लाश, आरोपी के बयान से उड़ा सबका होश

वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के हाईवे किनारे बसे “विधान बसेरा होटल” में एक खौफनाक वारदात ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है। बुधवार शाम होटल के कमरे से 22 वर्षीय MSc छात्रा अलका बिंद की लाश मिलने के बाद सनसनी फैल गई।
होटल स्टाफ को शक तब हुआ जब दोपहर के बाद भी कमरे से कोई हलचल नहीं हुई और तेज दुर्गंध आने लगी। जब दरवाजा खोला गया तो बिस्तर पर कंबल में लिपटी लाश देखकर कर्मचारी चीख पड़ा।
ब्रेकिंग मर्डर मिस्ट्री:27 घंटे में खुला राज, आरोपी पकड़ाया एनकाउंटर के बाद
पुलिस ने होटल के CCTV फुटेज की मदद से सिर्फ 27 घंटे में आरोपी साहब बिंद को ट्रैक कर लिया। वह मिर्जामुराद का रहने वाला है और गुजरात के सूरत में कपड़ा फैक्ट्री में काम करता है। साहब और अलका पिछले एक साल से प्रेम संबंध में थे। मुलाकात 2024 में एक शादी समारोह में हुई थी।
ब्रेकिंग मर्डर मिस्ट्री:शादी और पैसों का दबाव बना मौत की वजह
पुलिस पूछताछ में साहब ने बताया कि अलका शादी का दबाव बना रही थी और लगातार पैसों की मांग भी कर रही थी। इससे परेशान होकर उसने होटल में ही मिलने का प्लान बनाया और गला रेतकर उसकी हत्या कर दी।
हत्या के बाद साहब मौके से फरार होने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस की सख्ती और इलाके में नाकाबंदी के चलते एक शॉर्ट एनकाउंटर में घायल होकर गिरफ्तार कर लिया गया।
ब्रेकिंग मर्डर मिस्ट्री:कौन थी अलका बिंद?
अलका वाराणसी के मेंहदीगंज की रहने वाली थी और रूपापुर स्थित कॉलेज से MSc फर्स्ट ईयर की छात्रा थी। वह 2 जुलाई को सुबह कॉलेज जाने का बहाना बनाकर घर से निकली और सीधे होटल चली गई।
ब्रेकिंग मर्डर मिस्ट्री:इलाके में बवाल, नेशनल हाइवे जाम
घटना के बाद आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने गुरुवार सुबह कलकत्ता-दिल्ली नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया। हालात बिगड़ते देख DCP आकाश पटेल और SDM राजातालाब भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और भीड़ को शांत कराया।