झारखंड : रामगढ़ कोल माइंस हादसे में 4 मजदूरों की मौत, अवैध खनन पर गरमाई सियासत
Jharkhand: 4 workers died in Ramgarh coal mine accident, politics heated up over illegal mining

झारखंड के रामगढ़ कोल माइंस हादसे ने एक बार फिर अवैध खनन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सीसीएल करमा प्रोजेक्ट (सुगिया) में शुक्रवार देर रात हुए हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह हादसा 4-5 जुलाई की दरम्यानी रात उस वक्त हुआ जब अवैध खनन के दौरान अचानक चाल धंस गई। बताया जा रहा है कि मौके पर 8-10 लोग फंसे हुए थे। सुबह से ही घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और राहत व बचाव कार्य शुरू हुआ। दोपहर तक मलबे से 4 शव निकाले गए और 4 लोग जख्मी हालत में मिले।
घायलों में दो की स्थिति गंभीर है – एक व्यक्ति का पैर बुरी तरह जख्मी है, जबकि एक महिला की कमर टूट गई है। हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने शवों को प्रोजेक्ट ऑफिस के पास रखकर मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
स्थानीयों के मुताबिक, कुछ दिन पहले सीसीएल ने ओपन कास्ट ब्लास्टिंग की थी लेकिन बारिश के चलते काम रोक दिया गया था। खदान बंद होने के बावजूद वहां अवैध खनन जारी था, जो हादसे की वजह बना।
नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने इस हादसे के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि झारखंड में पुलिस और सत्ता के संरक्षण में अवैध खनन फल-फूल रहा है और सरकार आंखें मूंदे बैठी है।