महंगाई भत्ता अपडेट: इसी महीने से बढ़ जायेगा कर्मचारियों का महंगाई भत्ता, जानिये इस बार कितनी होगी बढ़ोत्तरी, कब होगा ऐलान
Dearness Allowance Update: Dearness Allowance of employees will increase from this month, know how much will be the increase this time, when will it be announced

DA Hike Latest Update: सरकारी कर्मचारियों की महंगाई भत्ता से जुड़ी एक बड़ी अपडेट है। इस बार पिछली बार की तुलना में महंगाई भत्ता में ज्यादा बढोत्तरी होगी। मई 2025 के लिए औद्योगिक श्रमिकों के लिए All India Consumer Price Index for Industrial Workers (AICPI-IW) 0.5 अंक बढ़कर 144 हो गया है।
मार्च से मई तक तीन महीनों में सूचकांक लगातार बढ़ा है – मार्च में 143, अप्रैल में 143.5 और अब मई में 144। इस ट्रेंड को देखते हुए जुलाई 2025 से महंगाई भत्ते (DA) में 3% से 4% की बढ़ोतरी संभव है।
आपको बता दें कि मौजूदा समय में केंद्रीय कर्मचारियों के लिए डीए 55% है। आखिरी बार डीए में इजाफे का फैसला जून 2025 के AICPI-IW डेटा पर निर्भर करेगा, जो इस साल अगस्त की शुरुआत में जारी किया जाएगा। जाहिर है इस बार जो महंगाई भत्ता बढ़ेगा, वो पिछली बार की तुलना में ज्यादा होगा।
अगर जून 2025 में AICPI-IW सूचकांक 0.5 अंक बढ़ जाता है और 144.5 तक पहुंच जाता है, तो 12 महीने का औसत AICPI बढ़कर लगभग 144.17 हो जाएगा। जाहिर है सातवें वेतनमान के फॉर्मूले के अनुसार एडजस्ट करने के बाद, केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए अपेक्षित डीए लगभग 58.85% होगा।
इसका मतलब होगा कि डीए मौजूदा 55% से 59% तक पहुंच जाएगा, जिसके परिणामस्वरूप जुलाई 2025 से 4% की वृद्धि प्रभावी होगी। जून सूचकांक में यह 0.5 अंक की वृद्धि पहले के अनुमान की तुलना में थोड़ी ज्यादा DA बढ़ोतरी का कारण बन सकती है।
सरकार कब करेगी ऐलान
आपको बता दे कि सीपीआइ-आईडब्ल्यू के जून माह के आंकड़े जुलाई के आखिर में आएंगे। इसलिए उन आंकड़ों के आने के बाद केंद्र सरकार द्वारा सितंबर-अक्टूबर में बढ़ा सकती है। इसे सरकार दीपावली तोहफे के तौर पर दे सकती है। घोषणा होते ही सरकार द्वारा बढ़ा हुआ भत्ता जुलाई 2025 से एरियर के साथ दिया जाएगा। इसलिए अगर आप केंद्र सरकार के कर्मचारी या पेंशनर हैं, तो जुलाई 2025 में आने वाला ये 3-4% का DA हाइक आपकी जेब में थोड़ी और राहत लेकर आएगा।