से*क्स रैकेट : WhatsApp पर होती थी फोटो से लेकर पैसे तक की डीलिंग, 4000 से लेकर 9000 तक था रेट, प्रेस लिखी स्कूटी व पालतू डॉग…
Sex racket: Everything from photos to money was dealt on WhatsApp, rates ranged from 4000 to 9000, scooter and pet dog were promised...

S*ex Racket Raid: राजधानी में उस वक्त सनसनी फैल गई जब शास्त्रीनगर थाना अंतर्गत एनर्जी पार्क इलाके में एक मकान पर पुलिस ने छापेमारी कर एक सेक्स रैकेट का खुलासा किया। गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में पांच लोगों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया, जिनमें तीन महिलाएं, एक नौकर और एक महिला संचालिका शामिल हैं। पटना पुलिस की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है।
व्हाट्सऐप के जरिए होती थी ‘डीलिंग’
बिहार पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि इस रैकेट की मास्टरमाइंड महिला व्हाट्सऐप के जरिए कस्टमर्स से संपर्क करती थी। वह लड़कियों की तस्वीरें व्हाट्सऐप स्टेटस पर लगाकर ग्राहकों को दिखाती थी। तस्वीरें देखकर ग्राहक लड़की पसंद करते और फिर सौदेबाजी होती। हर बार का सौदा लगभग 4,000 रुपये में तय होता था।
प्रेस लिखी स्कूटी और पालतू कुत्ते से करती थी छुपाव
महिला संचालिका स्कूटी पर ‘प्रेस’ लिखवाकर इलाके में भ्रमण करती थी, ताकि लोगों को शक न हो। उसके घर में एक पालतू कुत्ता भी रखा गया था, जिससे माहौल को सामान्य दिखाया जा सके। मकान एक रिहायशी क्षेत्र में स्थित है और वहां का माहौल काफी शांत माना जाता है, जिससे लोगों को भनक भी नहीं लगी कि वहां ऐसा धंधा चल रहा है।
पुलिस को देख भागने लगीं लड़कियां
जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तो वहां अफरा-तफरी मच गई। लड़कियां अपना चेहरा छिपाकर इधर-उधर भागने लगीं, लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़कर एक कमरे में बैठाया और पूछताछ शुरू की। पूछताछ के दौरान सभी आरोपियों ने आखिरकार अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। महिला मास्टरमाइंड शुरू में खुद को निर्दोष बताती रही, लेकिन जब पुलिस ने सख्ती दिखाई, तो उसने सब कुछ कबूल कर लिया।
पुलिस को मिले आपत्तिजनक सामान
सिटी एसपी सेंट्रल दीक्षा ने बताया कि रैकेट की सूचना मिलने के बाद पहले उसकी पुष्टि कराई गई, फिर टीम भेजी गई। छापेमारी के दौरान कमरे से आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। एफएसएल की टीम को बुलाकर सबूतों की जांच कराई जा रही है। महिला के घर से मिली स्कूटी पर ‘प्रेस’ लिखा मिला, जिसकी जांच की जा रही है कि स्कूटी किसके नाम पर है और इसका क्या उपयोग किया जा रहा था।
गिरफ्तार महिला का पति पहले बिहार पुलिस में दरोगा था, जिनका कुछ साल पहले निधन हो गया था। वह अब अपने बेटे के साथ रहती थी और उसी मकान में यह रैकेट चला रही थी। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि लड़कियां कहां से लाई जाती थीं, और इस नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।