झारखंड बड़ी खबर: वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर छोड़ेंगे राजनीति, जानिये छठी बार चुनाव जीते राधाकृष्ण कब कहेंगे राजनीति को अलविदा

Jharkhand big news: Finance Minister Radhakrishna Kishore will leave politics, know when Radhakrishna, who won the election for the sixth time, will say goodbye to politics

गढ़वा। झारखंड की राजनीति में बड़ा मोड़ सामने आने वाला है। राज्य सरकार में वित्त मंत्री और छतरपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक राधा कृष्ण किशोर राजनीतिक जीवन से संन्यास लेने वाले हैं। उन्होंने इस बात की घोषणा भी कर दी है। वित्त मंत्री ने साफ तौर पर कहा कि वे 2029 का विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे और सक्रिय राजनीति से पूरी तरह अलग हो जाएंगे।

 

जाहिर है राधाकृष्ण किशोर का ये ऐलान कांग्रेस के लिए चिंता बढ़ा सकता है। गढ़वा के पाटन प्रखंड के विभिन्न गांवों के दौरे के दौरान जनता से संवाद करते हुए मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने यह महत्वपूर्ण ऐलान किया। उन्होंने कहा कि उनके राजनीतिक सफर की शुरुआत 1980 में कांग्रेस के टिकट पर जीत के साथ हुई थी और अब 2024 में छठी बार विधायक चुने जाने के बाद वे मंत्री बने हैं। अब उन्होंने तय किया है कि जहां से यह सफर शुरू हुआ, वहीं पर वह इसका पटाक्षेप करेंगे।

 

जनता से संवाद में उन्होंने यह भी कहा कि उनके लिए क्षेत्र का विकास सर्वोच्च प्राथमिकता है। शिक्षा, चिकित्सा, यातायात, सिंचाई जैसे सभी बुनियादी क्षेत्रों में बेहतरी के लिए काम किया जाएगा। उन्होंने जनता से अपील की कि भविष्य में ऐसे व्यक्ति को चुनें जो योग्य, शिक्षित और कर्मठ हो।

 

राधा कृष्ण किशोर ने कहा, “मैं पाटन-छतरपुर का विधायक हूं और मेरा दरवाजा सभी के लिए हर वक्त खुला है। जनता की सेवा ही मेरी पहली जिम्मेदारी है और इसे पूरी ईमानदारी से निभाता रहूंगा जब तक सक्रिय राजनीति में हूं।”

 

यह घोषणा झारखंड की राजनीति में एक भावनात्मक पड़ाव के रूप में देखी जा रही है, जहां एक अनुभवी नेता ने जनता से विदाई की शुरुआत कर दी है, लेकिन जनसेवा का वादा अब भी उतना ही मजबूत है।

Related Articles