झारखंड: आज कई इलाकों में कटी रहेगी बिजली, देखिये किन-किन इलाकों में कितने बजे से कितने बजे तक नहीं रहेगी लाइट

Jharkhand: There will be power cuts in many areas today, see in which areas there will be no electricity from what time to what time

Jharkhand Electricity Supply Stop: आज का दिन आपकी परेशानियों से भरा हो सकता है। राजधानी में आज दिन भर बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी। जाहिर है, इससे कई इलाकों में पेयजलआपूर्ति से लेकर अन्य गतिविधियां भी प्रभावित होगी। जानकारी के मुताबिक राजधानी रांची के कई मोहल्लों में 1 जुलाई 2025 (मंगलवार) को कुछ घंटों के लिए बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। जिला प्रशासन ने पहले ही सावधान किया है कि लोग जरूरी काम समय रहते निपटा लें। यह कटौती अंडरग्राउंड (UG) केबल बिछाने से जुड़े कार्यों के चलते की जा रही है।

 

कहां-कहां और कब होगी बिजली कटौती?

11 केवी चडरी फीडर (रांची सदर)

🕑 समय: दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक

प्रभावित क्षेत्र:

• थड़पखना

• एचबी रोड

• चडरी

• बीएसएनएल कार्यालय सहित आस-पास के मोहल्ले

यहां UG केबल कार्य के चलते 2 घंटे की बिजली कटौती होगी।

 

11 केवी मेन रोड फीडर (पॉलिटेक्निक उपकेंद्र)

समय: सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक

प्रभावित क्षेत्र:

• अंजुमन कॉलोनी

• कोइनका रोड

• सिरमटोली

• सेंट्रल स्ट्रीट

• इमली टोला

• चर्च कॉम्प्लेक्स

• सैनिक मार्केट

• बेलियर अपार्टमेंट

• राज हॉस्पिटल

• रोस्पा टावर

• कैपिटोल हिल एवं आसपास के इलाके

 

इन इलाकों में भी 2 घंटे की बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।

Jail Transfer News: जेल प्रशासन विभाग द्वारा एक अहम निर्णय लेते हुए कई पुलिस कर्मियों और अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया गया है। जारी सूची में केंद्रीय जेल रायपुर समेत अन्य उप जेलों में कार्यरत अधिकारी-कर्मचारी शामिल हैं। प्रशासनिक आवश्यकताओं और विभागीय संतुलन को ध्यान में रखते हुए इन तबादलों को अंजाम दिया गया है।

Related Articles