बृजभूषण शरण सिंह का बयान वायरल…अखिलेश यादव को बताया श्रीकृष्ण का वंशज
Brij Bhushan Sharan Singh's statement goes viral... calls Akhilesh Yadav a descendant of Lord Krishna

लखनऊ: भाजपा नेता और कैसरगंज से पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह का एक नया बयान उत्तर प्रदेश की सियासत में चर्चा का विषय बन गया है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को लेकर कहा कि “अखिलेश धार्मिक व्यक्ति हैं और वह श्रीकृष्ण के वंशज हैं।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि मुलायम सिंह यादव, अखिलेश के पिता, हनुमान भक्त थे।
यह बयान संतकबीर नगर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान दिया गया, जो पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी की पुण्यतिथि के अवसर पर गोंडा में आयोजित हुआ था। इस दौरान मंच पर कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे, जिनमें केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी भी शामिल थे।
बृजभूषण ने आगे कहा कि “अखिलेश यादव धर्म विरोधी नहीं हैं। हाल ही में उन्होंने भव्य मंदिर का निर्माण भी कराया है। उनकी कोई भी धार्मिक आलोचना परिस्थितियों की देन होती है, न कि सोच की।”
बयान के बाद सियासी हलकों में इसकी गूंज तेज हो गई है और इसके कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं। गौरतलब है कि इससे पहले भी बृजभूषण शरण सिंह ने मुलायम सिंह यादव की कार्यशैली की तारीफ की थी।
इसी कार्यक्रम में इटावा में कथावाचक के साथ हुई मारपीट की घटना पर भी बृजभूषण सिंह ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “कथा कहने का अधिकार सबको है, किसी जाति विशेष को नहीं। वेदव्यास और विदुर भी शूद्र माने जाते थे, फिर भी उन्होंने धर्म और नीति को महान बनाया। किसी का अपमान नहीं होना चाहिए।”