पटाखा फैक्टरी में विस्फोट, 5 की मौत…कई घायल
Explosion in firecracker factory, 5 dead...many injured

तमिलनाडु के शिवकाशी के पास स्थित चिन्नाकमनपट्टी गांव में मंगलवार सुबह एक निजी पटाखा फैक्टरी में हुए भीषण विस्फोट ने तबाही मचा दी। इस हादसे में पांच मजदूरों की मौत हो गई, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं, जबकि कई अन्य घायल हो गए। विस्फोट के बाद फैक्टरी में आग लग गई और पूरा परिसर धुएं की चादर में ढंक गया।
विरुधुनगर जिला एसपी कन्नन ने जानकारी दी कि सभी घायलों को विरुधुनगर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। घटना के समय फैक्टरी में काम चल रहा था और विस्फोट के तुरंत बाद पटाखों के फटने की तेज आवाजें सुनाई दीं। फैक्टरी पूरी तरह से जलकर खाक हो गई।
अग्निशमन एवं बचाव सेवा विभाग ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अब मलबा हटाने का कार्य जारी है। इस बीच, राजस्व विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर विस्फोट के कारणों की जांच में जुटी है।
हादसे की भयावहता को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा मानकों की जांच के आदेश दिए हैं। यह विस्फोट ऐसे समय हुआ है जब एक दिन पहले ही तेलंगाना में दवा फैक्टरी में रिएक्टर फटने से 34 लोगों की मौत हुई थी, जिससे औद्योगिक सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।