Weather Update : झारखंड के कई जिलों में बारिश की संभावना, इन जिलों में मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट…

रांची: झारखंड के साथ-साथ बिहार के भी कुछ हिस्‍सों में आज बारिश होने के आसार हैं। बिहार में आज से अगले दो दिन तक अच्छी बारिश होने के आसार नजर आ रहे हैं। आज उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इधर कुछ राज्यों में बारिश कम होने के कारण चालू खरीफ सत्र में अबतक धान फसल का रकबा 5.62 प्रतिशत घटकर 383.99 लाख हेक्टेयर रह गया है।



झारखंड के कई जिलों में बारिश की संभावना

झारखंड के कई जिलों में बारिश की संभावना है। भरातीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार गिरिडीह, गुमला, सिमडेगा, जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे में हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ और वज्रपात के साथ बारिश होने की प्रबल संभावना है।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

पटना में बारिश

बिहार की राजधानी पटना में मौसम विभाग के अलर्ट के बाद शनिवार की सुबह झमाझम मूसलाधार बारिश हुई। लगभग तीन घंटे तक जमकर बारिश हो गयी। इसके बाद शहर पानी-पानी हो गया. निगम कर्मियों की हड़ताल के कारण कई दिनों से ठप सफाई व्यवस्था के कारण बारिश के बाद शहर की स्थिति और भी नारकीय है।

कुछ देर में झारखंड में होगी बारिश

झारखंड के चतरा और लातेहार जिले में कुछ देर में बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने इसको लेकर चेतावनी दी है। इन

जिलों में हल्‍की से मध्‍यम दर्जे की बारिश की संभावना है।

Related Articles

close