शिक्षकों की बंपर भर्तियां : 7279 पदों पर होगी शिक्षकों की भर्तियां, अधिसूचना हुई जारी, जानिये कब से भरे जायेंगे फार्म, किन किन पदों पर होगी भर्तियां

Bumper recruitment of teachers: Teachers will be recruited on 7279 posts, notification has been issued, know when the forms will be filled, on which posts the recruitment will be done

Teacher Recruitment 2025: शिक्षकों की बंपर भर्ती होने वाली है। 7,279 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी हो गयी है। इस भर्ती के तहत कक्षा 1 से 5 और कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 2 जुलाई 2025 से 28 जुलाई 2025 के बीच आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने वर्ष 2025 के लिए स्पेशल स्कूल शिक्षकों के लिए ये भर्ती की है।

 

 

स्पेशल स्कूल शिक्षक भर्ती 2025 के तहत कुल 7,279 पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किया है। इस भर्ती का उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में विशेष शिक्षकों की नियुक्ति कर दिव्यांग बच्चों को बेहतर शिक्षण वातावरण उपलब्ध कराना है।

 

आवेदन तिथि और प्रक्रिया

BPSC ने जानकारी दी है कि इस भर्ती प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 2 जुलाई 2025 से शुरू होकर 28 जुलाई 2025 तक चलेगी। आवेदन केवल आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in के माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे।

 

पदों का विवरण

• प्राथमिक शिक्षक (कक्षा 1 से 5):

योग्यता – मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास + डी.एल.एड / ई.एल.एड / डिप्लोमा या समकक्ष प्रशिक्षण।

• उच्च प्राथमिक शिक्षक (कक्षा 6 से 8):

योग्यता – किसी भी विषय में स्नातक डिग्री + बी.एड या अन्य निर्धारित योग्यताएं।

आवेदन शुल्क

• सामान्य/अनारक्षित वर्ग: ₹750

• एससी/एसटी/महिला उम्मीदवार/40% या उससे अधिक विकलांगता वाले अभ्यर्थी: ₹200

आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम (डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग आदि) से किया जा सकेगा।

 

 

आवेदन करने की प्रक्रिया:

1. सबसे पहले BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाएं।

2. होमपेज पर “स्पेशल स्कूल टीचर भर्ती 2025” लिंक पर क्लिक करें।

3. रजिस्ट्रेशन करें और फिर आवेदन फॉर्म भरें।

4. आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।

5. आवेदन शुल्क का भुगतान कर फॉर्म को सबमिट करें।

6. भविष्य के लिए आवेदन की प्रति डाउनलोड और सेव करें।

 

ध्यान देने योग्य बातें

• आवेदन से पूर्व उम्मीदवार को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे सभी योग्यता मानदंडों को पूरा करते हैं।

• भर्ती परीक्षा की तिथि, सिलेबस, चयन प्रक्रिया और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां आयोग द्वारा जल्द ही जारी की जाएंगी।

• स्पेशल स्कूल शिक्षक पद हेतु चयन लिखित परीक्षा और अन्य निर्धारित मापदंडों के आधार पर किया जाएगा।

Related Articles