झारखंड : देवघर AIIMS में पानी का कहर: छत से गिर रहा पानी, लाखों के उपकरण हो रहे खराब, मरीजों को हो रही परेशानी

Jharkhand: Water havoc in Deoghar AIIMS: Water falling from the roof, equipment worth lakhs getting damaged, patients facing problems

झारखंड के एकमात्र एम्स का हाल देख आप दंग रह जाएंगे.बाबा नगरी देवघर में एम्स की आधारशिला पीएम मोदी ने रखी और साल 2022 में इसका उद्घाटन भी पीएम दी के हाथों ही किया गया. लेकिन झारखंड में हो रही 2 दिन से लगातार बारिश ने एम्स की बिल्डिंग बनाने में हुए भ्रष्टाचार की पोल खोल दी.

वीडियो हो रहा वायरल

https://x.com/JbkssArmy/status/1935868204716343346

दरअसल सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, वीडियो में देखा जा रहा है कि कमरे में झरने की तरह पानी बह रहा है.दावा किया गया है कि ये वीडियो झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल देवघर एम्स का है.

सामान भीग रहे, प्रशासन नींद में

वायरल वीडियो में जो नज़र आ रहा है उसके मुताबिक़ कंप्यूटर समेत तमाम उपकरणों को इस तरह कमरे में रखा गया है ताकी वे पूरी तरह पानी से भीग जाए, ख़राब हो जाए ,सामान भीग रहे हैं किसी को कोई परवाह नहीं है. टेबल, कुर्सी, आलमारी सबकुछ पानी में डूबे पड़े हैं .पानी दीवारों से रिस रहा है छत से झरने की तरह गिर रहा है.

कौन है जिम्मेदार

अब  सवाल ये उठ रहा है कि उद्घाटन के एक से डेढ़ साल बाद ही देवघर एम्स के इस हालत के लिए कौन ज़िम्मेदार है. जिन उपकरणों की अभी पैकिंग भी नहीं खुली थी उसके ख़राब होने का हिसाब कौन देगा.

Related Articles