थाना प्रभारी सहित पुलिसकर्मियों पर ग्रामीणों ने किया लाठी डंडे से हमला, दो दर्जन हमलावरों के खिलाफ FIR दर्ज

चतरा : पुलिसकर्मी को अपराधियों पर लाठी डंडे से प्रहार करते सुना था। लेकिन अब तो कुछ उल्टा ही सुनने को मिल रहा है। हाल ही में धनबाद सिंदरी में SI हिमांशु कुमार भी उपद्रबियो के हाथों घायल हुए हैं। ऐसे ही एक खबर चतरा जिले से आ रही है। चतरा जिले के मयूरहंड थाना प्रभारी और पेट्रोलिंग में घूम रहे पुलिसकर्मियों पर ग्रामीणों ने लाठी-डंडे से हमला किया। घटना मयूरहंड थाना क्षेत्र के ढेबादौरी गांव की है। लाठी डंडे से किए गए हमले में टिंटूस केरकेट्टा का सिर फट गया ।वहीं कई अन्य जवान भी घायल हो गए। थाना प्रभारी रामबृक्ष की वर्दी भी ग्रामीणों ने फाड़ दी। इतना ही नहीं, ग्रामीणों ने पुलिस गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।

पुलिस ने दो हमलावरों को इस मामले में गिरफ्तार किया है। वही 16 नामजद समेत दो दर्जन हमलावरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस गांव में अवैध शराब निर्माण व तस्करी की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची थी, जिसके बाद यह घटना घटी है।

Related Articles