Plane crash

Big Breaking: Horrific plane crash in India, Air India plane crashes with 240 passengers, huge flames of fire

Plane Crash : भारत में एक बड़े विमान हादसे की खबर है। एअर इंडिया का प्लेन क्रैश हो गया है। घटना में कई लोगों के हताहत होने की खबर है। जानकारी के मुताबिक क्रैश साइट से आसमान में काला धुआं उठता हुआ देखा गया। बताया जा रहा है कि रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है।

जानकारी के मुताबिक अहमदाबाद एयरपोर्ट से प्लेन के टेक ऑफ करने के तुरंत बाद यह हादसा हुआ। प्लेन में 12 क्रू मेंम्बर्स और 230 यात्रियों सहित कुल 242 लोग सवार थे। अहमदाबाद पुलिस कंट्रोल रूम ने इसकी पुष्टि की है। अभी पता नहीं चल पाया है कि स्थिति क्या है।

बताया जा रहा कि इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम की तैनाती मौके पर की गई है। अधिकारियों ने अभी तक दुर्घटना के कारण की पुष्टि नहीं की है। वहीं मेघानीनगर क्षेत्र के निकट धारपुर से भारी धुआं दिखाई दे रहा है। इधर, बीएसएफ और एनडीआरएफ की टीमों को दुर्घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है। क्रैश प्लेन बोइंग का 787 ड्रीमलाइनर बताया जा रहा है, जो 11 साल पुराना था।

इधर, जानकारी के मुताबिक यह विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था और अहमदाबाद एयरपोर्ट से टेक ऑफ करने के कुछ देर बाद मेघानीनगर के पास क्रैश हो गया। एयरपोर्ट से मेघानीनगर की दूरी 15 किलोमीटर के करीब है।

हादसे के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ी मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने का काम शुरू किया। सोशल मीडिया पर प्लेन क्रैश के कई वीडियो वायरल हैं, जिनमें दुर्घटनास्थल से धुएं का काला गुबार आसमान में उठता हुआ दिखाई दे रहा है।

Related Articles