स्मृति ईरानी का दावा : मोदी सरकार के 11 साल में कई बड़े काम, झारखंड से शुरू हुई पीएम-जनमन योजना रही खास

Smriti Irani claims: Modi government has done many big things in 11 years, PM-Janman Yojana started from Jharkhand was special

पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेत्री स्मृति ईरानी आज झारखंड दौरे पर रांची पहुंचीं। उन्होंने भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 11 वर्षों की उपलब्धियों को साझा किया।

स्मृति ईरानी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पांच निष्ठाओं पर आधारित है, राष्ट्रीयता, लोकतंत्र पर विश्वास, गरीब व वंचितों के प्रति गांधीवादी सोच, संवाद, और मूल्यों पर आधारित राजनीति। उन्होंने कहा कि आज नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इन सभी मूल्यों को जमीन पर उतारा गया है।

उन्होंने कहा, “इन 11 वर्षों में 50 करोड़ जनधन खाते खोले गए, जिससे डीबीटी के माध्यम से सीधे लाभार्थियों के खातों में पैसे पहुंच रहे हैं। कोरोना काल में भारत ने न केवल वैक्सीन का निर्माण किया बल्कि वसुधैव कुटुंबकम की भावना से सैकड़ों देशों को भी वैक्सीन दी।”

उन्होंने बताया कि मोदी सरकार ने 81 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन की सुविधा दी, 4 करोड़ गरीब परिवारों को मकान, और 15 करोड़ लोगों को स्वच्छ जल की सुविधा प्रदान की। उज्ज्वला योजना के तहत 12 करोड़ महिलाओं को गैस कनेक्शन दिया गया, जिससे उनके रसोई में उजाला आया।

महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान को लेकर उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत 12 करोड़ शौचालय बनाए गए। सैनिक स्कूलों में पहली बार बेटियों को प्रवेश देकर उन्हें सम्मानजनक अवसर मिले। महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में 33% आरक्षण लागू किया गया और अब महिलाएं “ड्रोन दीदी” बनकर आत्मनिर्भरता की मिसाल पेश कर रही हैं।

स्मृति ईरानी ने कहा कि मोदी सरकार की मंत्री परिषद में एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के प्रतिनिधित्व को प्राथमिकता दी गई है। धारा 370 हटाकर राष्ट्रीयता को सर्वोपरि रखा गया। किसान कल्याण के लिए 11 करोड़ किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि के तहत सहायता दी जा रही है। कृषि बजट में 5 गुना वृद्धि, 25 करोड़ सॉइल हेल्थ कार्ड वितरण और किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा को 5 लाख रुपये तक बढ़ाना ऐतिहासिक कदम हैं।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा, “जब दुश्मन ने महिला के माथे का सिंदूर मिटाने की कोशिश की, तो भारतीय सेना ने अपने शौर्य से इतिहास रच दिया।”
झारखंड को लेकर उन्होंने कहा कि यहीं से पीएम जन मन योजना की शुरुआत हुई, जिसके अंतर्गत आदिवासी समाज के लिए 24,000 करोड़ रुपये से आवास, पेयजल और शिक्षा जैसी सुविधाएं सुनिश्चित की गई हैं। उन्होंने कहा कि वैश्विक मंचों पर भारत आज चौथी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत बन चुका है और यह नरेंद्र मोदी की नीतियों का ही परिणाम है।

Related Articles