VIDEO: समंदर में जलता जहाज, 3000 गाड़ियां खाक! चीन से मैक्सिको जा रहे कार्गो शिप में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी

अलास्का/बीजिंग। चीन से इलेक्ट्रिक वाहनों की बड़ी खेप लेकर मैक्सिको जा रहा एक मालवाहक जहाज ‘मॉर्निंग मिडास’ अलास्का के तट से लगभग 1200 मील दूर समंदर में भीषण आग की चपेट में आ गया। जहाज में मौजूद करीब 3000 गाड़ियां, जिनमें 800 इलेक्ट्रिक कारें शामिल थीं, आग में जलकर खाक हो रही हैं। इस खौफनाक हादसे का वीडियो सामने आने के बाद दुनिया भर में सनसनी फैल गई है।
लिथियम बैटरियों ने बढ़ाई आग की रफ्तार(VIDEO)
आग की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जहाज में लदी इलेक्ट्रिक कारों की लिथियम आयन बैटरियां अत्यधिक गर्म होकर तेजी से विस्फोटक स्थिति पैदा कर रही हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि इन बैटरियों से निकली गर्मी ने आग की तीव्रता को और खतरनाक बना दिया है।
15 मिनट में भेजा गया इमरजेंसी सिग्नल(VIDEO)
लंदन स्थित शिपिंग कंपनी Zodiac Maritime के स्वामित्व वाले इस जहाज पर जैसे ही आग लगी, क्रू ने तत्काल आग बुझाने की कोशिश की। लेकिन स्थिति बेकाबू होते ही महज 15 मिनट में इमरजेंसी सिग्नल भेजा गया। अमेरिकी तटरक्षक बल (US Coast Guard) ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और सभी क्रू सदस्यों को सुरक्षित निकाल लिया गया।
‘स्थिति गंभीर’, बचाव दल की निगरानी जारी(VIDEO)
Zodiac Maritime के प्रवक्ता डस्टिन एनो ने बताया कि आग लगने के दौरान जहाज के आसपास कोई फायरफाइटिंग शिप मौजूद नहीं थी, इसलिए चालक दल ने अपने स्तर पर प्रयास किए। फिलहाल जहाज की स्थिति अत्यंत गंभीर बनी हुई है और बचाव टीम की निगरानी में है। उम्मीद की जा रही है कि सोमवार तक एक विशेष बचाव दल घटना स्थल तक पहुंचेगा।
कार्गो में शामिल थीं 3000 गाड़ियां(VIDEO)
जानकारी के मुताबिक, जहाज 15 जून तक मैक्सिको के कार्डेनस बंदरगाह पहुंचने वाला था। लेकिन इससे पहले ही समंदर में यह बड़ा हादसा हो गया। रिपोर्ट के अनुसार, जहाज में लगभग 3000 वाहन लदे थे, जिनमें कई हाई-एंड इलेक्ट्रिक कारें शामिल हैं।