दुल्हे का जीजा गिरफ्तार: बारात जाने से पहले दुल्हे के जीजा को पुलिस ने किया गिरफ्तार, शादी समारोह में मचा हड़कंप, जानें पूरा मामला

Groom's brother-in-law arrested: Police arrested the groom's brother-in-law before the wedding procession went, there was a stir in the wedding ceremony, know the whole matter

Jharkhand News : बारात में जा रहे दुल्हा के जीजा को पुलिस ने आधे रास्ते में ही गिरफ्तार कर लिया। दुल्हा के जीजा की गिरफ्तारी के बाद कुछ देर के लिए शादी समारोह में खलबली मच गयी। मामला पलामू जिले पाटन का है, जहां दुल्हा के जीजी दिलीप मेहता को पुलिस ने गिरफ्तार लिया है। आरोप है कि रेप के मामले में दिलीप कई सालों से फरार था। वो पड़वा थाना क्षेत्र के कोकरसा तेलियाह से शादी में शामिल होने जा रहा था, उसी दौरान पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

 

इससे पहले भी वो स्कूली छात्रा से छेड़खानी के आरोप में जेल जा चुका है। दिलीप मेहता के खिलाफ पाटन थाने में वर्ष 2022 में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ था। तभी से वह फरार चल रहा था. पुलिस उसकी गिरफ्तारी को लेकर उसके कई ठिकानों पर छापामारी कर चुकी थी, लेकिन पुलिस के पहुंचने की सूचना उसको मिल जाती थी।

 

जिसके बाद पाटन थाना प्रभारी ने उसकी गिरफ्तारी को लेकर कई बार योजना बनायी थी, लेकिन पुलिस के पहुंचने के पहले वह भाग जाता था। पाटन थाना प्रभारी लालजी को सूचना मिली कि आरोपी दिलीप के साले की शादी है। थाना प्रभारी ने दिलीप के साले की शादी की सूचना गुप्त रखी, लेकिन उसकी गिरफ्तार के लिए एक योजना बनायी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी की योजना गोपनीय रखी, जिसके कारण वह उसे गिरफ्तार करने में सफल हो पाए।

Related Articles