JAC इंटर आर्ट्स रिजल्ट का इंतजार खत्म…95.62% स्टूडेंट्स पास, ऐसे करें चेक

The wait for JAC Inter Arts result is over...Result will be released today...Check it like this

रांची:  झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC)  इंटर आर्ट्स का रिजल्ट जारी हो चुका है। यह रिजल्ट जैक के अध्यक्ष डॉ. नटवा हंसदा द्वारा जारी किया।

95.62 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास किए हैं। 12वीं आर्ट्स की परीक्षा में 2.28 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया, जिसमें 2.27 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए। इसमें 70,7867 फर्स्ट, 10,4314 सेकेंड और 5,091 थर्ड डिवीजन से पास किए हैं।

इससे पहले 31 मई को जैक द्वारा इंटर कॉमर्स और साइंस का परिणाम जारी किया जा चुका है। अब आज आर्ट्स का परिणाम जारी होगा।

ऐसे चेक करें अपना परिणाम….

बात दें कि जैक द्वारा रिजल्ट आप www.jacresults.com या www.results.digilocker.gov.in  पर  चेक कर सकते है।

Related Articles