दर्दनाक हादसा : बिजली के तार की चपेट में आने से मासूम की मौत…परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल…इलाके में मातम

Tragic accident: An innocent child died after coming in contact with an electric wire...family members are inconsolable and crying...mourning in the area

Ranchi : रांची जिले के चान्हो थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपराटोली गांव में  एक दर्दनाक घटना घटी जहां बिजली के तार के चपेट में आने से 13 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। मृतक बच्चे का नाम अरुण उरांव बताया जा रहा है जो कि गांव के स्कूल में छठी कक्षा का छात्र था।

 पेड़ में तार की चपेट में आने से युवक की मौत

मिली जानकारी के मुताबिक अरण अपने दोस्तों के साथ नदी किनारे बकरी चराने गया था। खेलने के दौरान वह एक पेड़ पर चढ़ गया, जहां एक डाली से बिजली का तार लटक रहा था। जानकारी के मुताबिक, तार को किसी किसान ने खेत की सिंचाई (पटवन) के लिए पेड़ की डाली से बांध रखा था।

 

पेड़ पर चढ़ते ही अरुण करंट की चपेट में आ गया और वहीं अचेत हो गया। आनन-फानन में दोस्तों ने शोर मचाया, तो ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उसे फौरन पेड़ से उतारकर चान्हो मिशन स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है।

Related Articles