ट्रांसफर ब्रेकिंग : एकाउंट अफसरों के बड़ी संख्या में हुए तबादले…..प्रधान महालेखाकार कार्यालय ने जारी किया आदेश… देखिये जंबो तबादला लिस्ट….

रांची। झारखंड में बड़ी संख्या में सीनियर डिविजनल एकाउंट आफिसर, डिविजनल एकाउंट आफिसर I और II के साथ-साथ डिविजनल एकाउंटेंट के तबादले हुए हैं।

तबादला लिस्ट

प्रधान महालेखाकार कार्यालय की तरफ से जारी तबादला आदेश में कुल 82 अधिकारियों के नाम हैं। ट्रांसफर हुए सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से रिलीव करने का निर्देश दिया गया है।

साथ ही 21 सितंबर से पहले ज्वाइनिंग के निर्देश दिये गये हैं।

जिन अधिकारियों के तबादले हुए हैं, उनमें सीनियर डिविजनल एकाउंट आफिसर 4, डिविजनल एकाउंट आफिसर ग्रेड I 3 और डिविजनल एकाउंट आफिसर ग्रेड II के 34 अधिकारी शामिल हैं। वहीं 41 डिविजनल एकाउंटेंट के तबादले हुए हैं।
देखिये पूरी लिस्ट…..

देखे पूरी लिस्ट

Related Articles