कोरोना 1000 से पार : झारखंड-बिहार में कोरोना पर हाईलेवल मीटिंग, देश में कोरोना के 1000 से ज्यादा एक्टिव केस, सबसे ज्यादा मरीज इन राज्यों में …
Corona crosses 1000: High level meeting on Corona in Jharkhand-Bihar, more than 1000 active cases of Corona in the country, most patients in these states ...

Corona Update : कोरोना की नई लहर ने एक बार फिर से लोगों को डराना शुरू कर दिया है। इस वक्त कोरोना के देश में 1000 से ज्यादा एक्टिव केस हैं। जिस तरह से देश के अलग-अलग राज्यों में कोरोना की रफ्तार तेज हो रही है, उसने लोगों के मन में सवाल बैठा दिया है कि क्या कोरोना की एक और नई लहर आने वाली है?
दिल्ली से लेकर मुंबई और मुंबई से लेकर गुजरात, केरल तक कई जगहों पर कोरोना का अटैक शुरू हो गया है> दिल्ली में मौजूदा वक्त में कोरोना के 104 एक्टिव केस हैं, पिछले एक सप्ताह में ही 99 नए मामले सामने आए हैं। कोरोना के बढ़ते आंकड़ों से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा है। पूरे देश की बात करें तो कोरोना मरीज के एक्टिव केस 1000 से ज्यादा हो गये हैं।
स्वास्थ्य विभाग की माने तो वायरस अभी पूरी तरह नियंत्रित नहीं हुआ है। 104 सक्रिय मामलों के साथ दिल्ली सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने निगरानी और जांच को और तेज करने का फैसला लिया है। कोरोना के सबसे ज्यादा मामले केरल में सामने आए हैं, जहां 430 संक्रमितों की पहचान अब तक की जा चुकी है।
महाराष्ट्र में 209 दिल्ली में 104 एक्टिव केस हैं। कर्नाटक में 34 गुजरात में 76 हरियाणा में 8 राजस्थान में 11 झारखंड में एक केस और बिहार में दो केस सामने आए हैं। पश्चिम बंगाल में भी कोरोना के 11 नए मामले सामने आए हैं, जबकि यूपी में कोरोना के एक्टिव केस 15 हैं।
कोरोना की बढ़ती रफ्तार के बीच झारखंड सरकार भी जहां एक्टिव मूड में है तो वही बिहार में भी हाई लेवल मीटिंग की गई है। झारखंड में स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने सोमवार को बैठक की थी, जिसमें कोरोना के मद्देनजर कई अहम फैसले लिए गए थे। स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने विभाग को निर्देश दिया है कि वह एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा में फिर से जांच शुरू करें।
हालांकि अभी घबराने जैसी स्थिति नहीं है, लेकिन अगर सतर्कता नहीं बढ़ती गई तो आने वाले दिनों में कोरोना जरूर मुश्किल बढ़ा सकता है। फिलहाल देश में कोरोना के दो नए वेरिएंट से मुश्किलें ज्यादा बढ़ी है। कहा जा रहा है दो नए वेरिएंट की वजह से कोरोना के केस ज्यादा बढ़े हैं।
आपको बता दें कि झारखंड में रविवार को कोरोना के एक कैसे मिले थे, वहीं बिहार में कोरोना के दो मरीज मिले हैं। पूरे प्रदेश में कोरोना के लगातार मरीज मिल रहे हैं, जिससे यह आशंकाएं गहरा रही है कि आने वाले दिनों में अगर एहतियात नहीं बढ़ता गया तो कोरोना हो सकता है।