झारखंड : JSSC-CGL पेपर लीक केस…. CID ने दाखिल की चार्जशीट, आरोपियों पर क्या होगी कार्रवाई?
JSSC-CGL paper leak case: CID filed chargesheet, what action will be taken against the accused?

वर्ष 2024 में आयोजित JSSC-CGL परीक्षा के पेपर लीक मामले में आरोपियों पर सीआईडी ने अपनी जांच पूरी कर ली है। गौरव कुमार तथा अभिलाष कुमार के खिलाफ चार्जशीट दायर कर दी गई है। इस चार्जशीट में दोनों आरोपियों पर ठोस वैज्ञानिक साक्ष्य और अन्य पुख्ता सबूत पेश किये गये हैं। इसके अलावा, सीआईडी ने चार्जशीट में इस पूरे प्रकरण में शामिल अन्य संदिग्धों और उनकी भूमिकाओं का भी खुलासा किया है।
फिलहाल, अदालत ने इस चार्जशीट पर संज्ञान नहीं लिया है, लेकिन संभावना है कि जल्द ही कोर्ट इस पर विचार कर अन्य आरोपियों को समन जारी कर सकती है। इससे पहले इसी महीने गौरव कुमार और अभिलाष की जमानत याचिका भी रांची सीआईडी की विशेष अदालत ने खारिज कर दी थी।
गौरतलब है कि पिछले साल 21 और 22 सितंबर को राज्यभर में JSSC-CGL परीक्षा तीन पालियों में आयोजित हुई थी। इस दौरान सामने आया कि कुछ अभ्यर्थियों को प्रश्नपत्र लीक कराकर परीक्षा में धोखाधड़ी और गुमराह करने का प्रयास हुआ था, जिसके एवज में मोटी रकम वसूली गई
जांच में यह भी सामने आया कि परीक्षा से पहले ही एक गिरोह के सदस्यों ने कई अभ्यर्थियों को पेपर लीक कराने का लालच देकर उनसे बड़ी रकम वसूल की थी। अब तक इस केस में आधा दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, और जांच में और भी नए नाम सामने आने की उम्मीद जताई जा रही है।