झारखंड के लिए खुशखबरी! राज्य में बनेंगे 3 नए केंद्रीय विद्यालय…जानिए कहां-कहां होंगे नए केंद्रीय विद्यालय के स्थन:

Good news for Jharkhand! 3 new Kendriya Vidyalayas will be built in the state...Know where the new Kendriya Vidyalayas will be located:

झारखंड के तीन जिलों में बहुत जल्द केंद्रीय विद्यालय खुलने वाले हैं. केंद्र सरकार ने इसकी स्वीकृति दे दी है. दरअसल, गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे की मांग पर ही भारत सरकार ने देवघर, जरमुंडी और महागामा में केंद्रीय विद्यालय खोलने की मंजूरी दी है.

2024 में सांसद ने मांग की थी केवी स्कूल खोलने की

जानकारी के अनुसार, केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री जयंत चौधरी ने सांसद निशिकांत दुबे को 15 मई को पत्र भेजकर बताया है कि केंद्र सरकार ने देवघर, जरमुंडी व महागामा में केंद्रीय विद्यालय की स्वीकृति दे दी है. गौरतलब है कि सांसद निशिकांत दुबे ने 11 दिसंबर 2024 को लोकसभा में केंद्रीय विद्यालय खोलने की मांग की थी.

जमीन उपलब्ध कराने का दिया निर्देश

वहीं भारत सरकार से मंजूरी मिलने के बाद इन तीनों जगहों पर राज्य सरकार व जिला प्रशासन को जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश भी दे दिया गया है. हालांकि जरमुंडी में केंद्रीय विद्यालय खोलने के लिए जमीन का प्रस्ताव अभी तक नहीं आया है. जबकि महागामा में केंद्रीय विद्यालय के लिए जमीन का प्रस्ताव आया था, लेकिन कुछ विसंगतियों के कारण इसे दूर कर वापस प्रस्ताव मांगा गया है.

वहीं देवघर में देवीपुर एम्स के पास अस्थायी भवन केंद्रीय विद्यालय के लिए उपयुक्त नहीं पाये जाने पर जिला प्रशासन से जल्द नयी जमीन उपलब्ध कराने को कहा गया है.

जमीन मिलते ही विद्यालय निर्माण में आएगी तेजी

बता दें कि केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि जैसे ही जमीन मिल जायेगी केंद्र सरकार केंद्रीय विद्यालय भवन निर्माण की दिशा में तेजी से प्रक्रिया शुरू कर देगी.

सांसद ने लोकसभा में संताल परगना में कम साक्षरता दर, स्कूलों की खराब दशा और बड़े पैमाने पर स्कूल छोड़ने की समस्या को दूर करते हुए देवघर, जरमुंडी व महागामा केंद्रीय विद्यालय स्थापित करने का आग्रह किया था.

सांसद निशिकांत दुबे ने कहा था कि इन तीनों जगहों पर केंद्रीय विद्यालय खुलने से इस इलाके में शिक्षा के माध्यम से छात्रों का जीवन स्तर काफी बेहतर हो सकता है.

Related Articles