बड़ी खबर: 1.5 करोड़ का इनामी समेत एनकाउंटर में 30 नक्सली ढेर, 1 जवान भी शहीद,  सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन

Big news: 30 Naxalites killed in encounter including one with Rs 1.5 crore bounty, 1 Jawan also martyred, major operation by security forces

30 Naxalites killed : सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच बुधवार को मुठभेड़ हो गई। जिसमें सुरक्षा बलों ने 30 नक्सलियों को मार गिराया है। घटना छत्तीसगढ़ के नारायणपुर की है। इस बात की जानकारी गृह मंत्री विजय शर्मा ने खुद दी है। गृह मंत्री ने कहा कि 30 से अधिक नक्सलियों को मार गिराया गया है। मुठभेड़ में कई बड़े नक्सली भी मारे गए हैं।

 

इस ऑपरेशन में एक जवान भी शहीद हो गया है। जबकि एक जवान घायल बताया जा रहा है. तलाशी अभियान अभी भी जारी है. इसलिए जब्त किए गए हथियारों के बारे में अभी जानकारी नहीं दी जा सकती. वहीं, सूत्रों ने भी दावा किया है कि अबूझमाड़ मुठभेड़ में अब तक कुल 30 नक्सली मारे जा चुके हैं. जिनमें शीर्ष नक्सली नेता नंबाला केशव राव उर्फ बसव राज भी शामिल है।

 

बसव राज पर 1 करोड़ का इनाम था और वह नक्सलियों का महासचिव था. डीआरजी जवानों ने नक्सल विरोधी मोर्चे पर इतिहास रच दिया है. जिस नक्सली नेता की तलाश देशभर की सुरक्षा एजेंसियां कर रही थीं, उसे डीआरजी बलों ने ढेर कर दिया है। ऐसे में सुरक्षा बलों की इस कार्रवाई को बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है।

 

 

Related Articles