95 साल का प्रेमी, 70 साल की प्रेमिका ने रचायी शादी, शादी में जमकर नाचे नाती-पोते, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो
95 year old lover and 70 year old girlfriend got married, grandchildren danced a lot at the wedding, video is going viral on social media

Viral Video : 95 साल का प्रेमी और 70 साल की प्रेमिका ने शादी रचा ली। दोनों बुजुर्ग प्रेमी प्रेमिका का VIDEO जिस किसी ने भी देखा, वो दंग रह गया। सोशल मीडिया पर एक अनोखा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि एक बुजुर्ग व्यक्ति और महिला गाड़ी के ऊपर दुल्हा-दुल्हन के कपड़े पहनकर खड़े हैं।
इस दौरान लोगों का हाथ पकड़कर आभार व्यक्त कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक यह वीडियो राजस्थान का है, जहां 95 वर्षीय एक बुजुर्ग व्यक्ति ने अपनी 90 वर्षीय प्रेमिका के साथ 70 साल लिव-इन रिलेशनशिप में रहने के बाद शादी किया। दोनों अपने परिवारों के साथ रास्ते पर जश्न मनाते हुए दिखे।
जानकारी के मुताबिक, व्यक्ति का नाम राम भाई खरारी है और महिला का नाम जीवली देवी है। दोनों राजस्थान के गलंदर गांव के रहने वाले हैं और पिछले 70 वर्षों से लिव-इन रिलेशनशिप में हैं। दोनों के 8 बच्चे हैं और कई पोता-पोती भी हैं।
बच्चों ने बताया कि 70 सालों के इंतजार के बाद दोनों ने शादी करने का निर्णय लिया है। इस फैसले से पूरा परिवार बेहद खुश है और अपने माता-पिता का पूर्ण समर्थन करता है। जानकारी के मुताबिक, दोनों की शादी 4 जून को हुई थी। शादी में पूरा गांव शामिल हुआ और दुल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद दिया।