झारखंड : रांची में टिकट रिफंड के नाम पर साइबर ठगी, युवक के खाते से 95 हजार रुपये चोरी

Cyber fraud in the name of ticket refund in Ranchi, 95 thousand rupees stolen from the account of a youth

रांची: टिकट रिफंड के झांसे में युवक के खाते से 95 हजार रुपये चोरी

रांची: राजधानी रांची में साइबर अपराधियों ने टिकट रिफंड के नाम पर एक युवक के खाते से 95 हजार रुपये निकाल लिए। मामला साइबर थाना रांची में दर्ज किया गया है।

जानकारी के अनुसार: लोअर वर्धमान कंपाउंड निवासी सरोज कुमार को 14 अगस्त 2025 को एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को संबंधित कंपनी का प्रतिनिधि बताया और कहा कि उनका टिकट रिफंड किया जाएगा। इसके बाद कॉलर ने पहले पेमेंट डिटेल्स और फिर बैंक अकाउंट की जानकारी मांगी।

सरोज ने जैसे ही डिटेल्स साझा कीं, उनके खाते से 95 हजार रुपये की निकासी हो गई। बाद में सरोज को साइबर ठगी का एहसास हुआ।

पुलिस कार्रवाई: पैसे निकलने का मैसेज मिलने के बाद सरोज ने तुरंत अपना बैंक खाता ब्लॉक कराया। हालांकि कॉलर ने धमकी देते हुए कहा कि अब आप रिफंड के लिए दौड़ते रहेंगे। परेशान होकर सरोज ने साइबर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles