7th Pay Commission : कर्मचारियों का DA बढ़ने पर कितनी अब बढ़ जायेगी सैलरी…अकाउंट में कितना होगा पेमेंट जमा… पूरा DA Calculation समझिये…
रांची। केंद्र सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों का महंगाई भत्ता बढ़ाकर 38 प्रतिशत कर दिया है। 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता की बढ़ोत्तरी के बाद सभी कर्मचारी इस कैलकुलेशन में जुटे हैं, कि आखिर उन्हें कितना फायदा हो, उनके खाते में सितंबर माह की कितनी सैलरी आयेगी। अगर आप यह हिसाब नहीं लगा पा रहे हैं कि कर्मचारियों के खाते में सितंबर की सैलरी के रूप में कितने एक्स्ट्रा आएंगे तो इसमें हम आपकी मदद कर देते हैं. इसके लिए पहले आप जानिये 4% डीए के साथ कर्मचारियों की न्यूनतम और अधिकतम सैलरी कितनी बढ़ जाएगी?
अधिकतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन
1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 56,900 रुपये
2. नया महंगाई भत्ता (38%) 21,622 रुपये/माह
3. अब तक महंगाई भत्ता (34%) 19,346 रुपये/माह
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 21,622-19,346 = 2260 रुपये/माह
5. सालाना सैलरी में इजाफा 2260 X12= 27,120 रुपये
न्यूनतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन
1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपये
2. नया महंगाई भत्ता (38 %) 6840 रुपये/माह
3. अब तक महंगाई भत्ता (34%) 6120 रुपये/माह
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 6840-6120 = 1080 रुपये/माह
5. सालाना सैलरी में इजाफा 720X12= 8640 रुपये
कितनी बढ़कर आएगी सैलरी
इस हिसाब से अधिकतम बेसिक सैलरी 56,900 रुपये वालों की तनख्वाह में हर महीने 2260 रुपये का इजाफा होगा। इसी तरह न्यूनतम बेसिक सैलरी 18,000 रुपये वालों के वेतन में मासिक आधार पर 720 रुपये का फर्क आएगा। ऐसे में कर्मचारियों को सितंबर की बढ़ी हुई सैलरी और दो महीने का एरियर्स मिलेगा। यानी अधिकतम बेसिक सैलरी वालों के खाते में अगस्त के मुकाबले 6780 रुपये अतिरिक्त आयेंगे। वहीं न्यूनतम बेसिक सैलरी वालों को 2160 रूपये आयेगी।