78 दिनों का मिलेगा बोनस: कैबिनेट का बड़ा फैसला, लाखों कर्मचारियों को नवरात्र में मिला सरकार के बड़ा तोहफा, जानिये किन कर्मचारियों को होगा फायदा

78 days' bonus: Cabinet's big decision, lakhs of employees got a big gift from the government during Navratri, know which employees will benefit

रांची/नयी दिल्ली। दीपावली के पहले कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। कर्मचारियों को 78 दिनों के बोनस का ऐलान मोदी सरकार ने किया है। ये लाभ रेलवे के 10 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज 10 लाख 91 हजार 146 रेलवे कर्मचारियों को 78 दिनों के उत्पादकता से जुड़े बोनस (पीएलबी) के रूप में 1865 करोड़ 68 लाख रुपये के भुगतान को स्वीककृति दी।

 

रेलवे कर्मचारियों के बेहतर कामकाज को मान्य1ता देते हुए यह मंजूरी दी गई है । प्रत्येक वर्ष दुर्गा पूजा/दशहरा की छुट्टियों से पहले पात्र रेल कर्मचारियों को उत्पादकता से जुड़े बोनस का भुगतान किया जाता है । इस वर्ष भी, लगभग 10 लाख 91 हजार अराजपत्रित रेल कर्मचारियों को 78 दिनों के वेतन के बराबर पीएलबी राशि का भुगतान किया जा रहा है।

 

रेलवे के समग्र प्रदर्शन में सुधार हेतु रेल कर्मचारियों को प्रेरित करने के लिए प्रोत्साहन के रूप में पीएलबी भुगतान किया जाता है।प्रत्येक पात्र रेल कर्मचारी के लिए 78 दिनों के वेतन के बराबर अधिकतम देय पीएलबी राशि 17 हजार 951 रुपये है । यह राशि विभिन्न श्रेणियों के रेल कर्मचारियों जैसे ट्रैक मेंटेनर, लोको पायलट, ट्रेन मैनेजर (गार्ड), स्टेशन मास्टर, सुपरवाइजर, तकनीशियन, तकनीशियन हेल्पर, पॉइंट्समैन, मंत्रालयिक कर्मचारी और अन्य ग्रुप-सी कर्मचारियों को दी जाएगी ।वर्ष 2024-25 में रेलवे का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा । रेलवे ने रिकॉर्ड 1614.90 मिलियन टन माल ढुलाई की और लगभग 7.3 बिलियन यात्रियों को गंतव्यं स्थपल तक पहुंचाया ।

Related Articles