76th Republic Day Parade: इस साल 26 झांकियों में दिखेगी भारत की समृद्ध संस्कृति, कुछ ऐसी होगी गणतंत्र दिवस परेड

76th Republic Day Parade: 76वें गणतंत्र दिवस परेड की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं और इस बार 16 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ 10 मंत्रालयों की झांकियां शामिल होंगी. 26 जनवरी को नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर होने वाली इस भव्य परेड की पहली झलक देखने को मिली है जिसमें रंग-बिरंगी झांकियों में भारत की समृद्ध सांस्कृतिक दिख रही है. इसके साथ ही भारत की विरासत और उपलब्धियों को भी दिखाया गया है.

आकाशवाणी समाचार के आधिकारिक X चैनल के अनुसार, 76वीं गणतंत्र दिवस परेड के दौरान देश की विविधता और सांस्कृति को दिखाने वाली अलग-अलग राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और केंद्रीय मंत्रालयों की कुल 26 झांकियां तैयार की गई हैं. इनमें उत्तर प्रदेश की झांकी महाकुंभ, गुजरात की औद्योगिक प्रगति और ग्रामीण विकास मंत्रालय की लखपति दीदी झांकी आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं.

छवि

छवि

उत्तर प्रदेश की ‘महाकुंभ’ झांकी:

उत्तर प्रदेश की झांकी में दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ को दर्शाया गया है. इस झांकी में पौराणिक समुद्र मंथन का दृश्य और प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में साधुओं के पवित्र स्नान को दिखाया गया है. महाकुंभ की झलक भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं का प्रतीक है. यह झांकी सिर्फ धार्मिक आयोजन को नहीं, बल्कि भारत की सदियों पुरानी संस्कृति और सभ्यता को भी दिखाती है.

गुजरात: प्रोग्रेस एंड नोवेशन की कहानी

गुजरात की झांकी राज्य की औद्योगिक और तकनीकी प्रगति पर आधारित है. इसमें सरदार वल्लभभाई पटेल की दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ है. इसके साथ ही, झांकी में सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री, सी-295 एयरक्राफ्ट मैन्युफैक्चरिंग एंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट को भी दिखाया गया है.

ग्रामीण विकास मंत्रालय की ‘लखपति दीदी’ झांकी:

ग्रामीण विकास मंत्रालय ने अपनी झांकी में लखपति दीदी की प्रेरणादायक कहानी को दिखाया है. यह उन ग्रामीण महिलाओं का प्रतीक है, जिन्होंने सेल्फ-हेल्प ग्रुप्स (SHGs) के जरिए खुद को वित्तीय तौर पर सशक्त बनाया है.

झांकी में महिलाओं की हस्तशिल्प, डेयरी फार्मिंग और छोटी इंडस्ट्री की एक्टिविटीज को दिखाया गया है. यह झांकी नेशनल रूरल लाइवलीहुड मिशन जैसी सरकारी योजनाओं की सफलता को भी उजागर करती है, जिसने ग्रामीण महिलाओं के जीवन को बदल दिया है.

सांस्कृतिक विविधता और आधुनिक भारत की उपलब्धियां:

गणतंत्र दिवस परेड में अन्य राज्यों और मंत्रालयों की झांकियां भी भारत की सांस्कृतिक विविधता और विकास की यात्रा को दिखाएंगी. राजस्थान, पंजाब, दिल्ली, गोवा, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, असम और ओडिशा जैसे राज्यों की झांकियां में उनकी संस्कृति को शामिल किया गाय है.

Related Articles