75 साल के दुल्हे की सुहागरात के बाद मौत: 35 साल की महिला संग रचायी थी शादी, सुहागरात के अगले दिन ही 75 साल के दुल्हे की मौत, दूसरी शादी रचाने के बाद…

75-year-old groom dies after wedding night: Married to a 35-year-old woman, the 75-year-old groom died the day after their wedding night, after marrying a second time...

Suhagrat ke baad maut: 75 साल की उम्र में दुल्हा बने संगरू राम की सुहागरात के अगले दिन ही मौत हो गयी। इस मौत ने अब कई गंभीर सवाल खड़े कर दिये हैं। दरअसल 75 वर्षीय संगरू राम ने 35 साल की महिला मनभावती से शादी की थी। लेकिन, सुहागरात के अगले ही दिन उनकी अचानक मौत हो गई। मामला यूपी के जौनपुर का है। घटना के बाद गांव में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। अब पुलिस जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस मौत का कारण सामने आ गया है।

 

बताया जा रहा है कि जौनपुर के गौरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के कुछमुछ गांव में 75 साल के संगरू राम की शादी ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। संगरू राम की पहली पत्नी की मौत एक साल पहले हो चुकी थी। उनके कोई संतान नहीं थी और वे अकेले ही खेती करके जीवन यापन कर रहे थे। उनके भाई और भतीजे दिल्ली में कारोबार करते हैं।

 

गांववालों के अनुसार, संगरू राम कुछ समय से दूसरी शादी करने की इच्छा जाहिर कर रहे थे। गांव के लोगों ने उम्र का हवाला देकर उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने। 29 सितंबर को उन्होंने जलालपुर थाना क्षेत्र की 35 वर्षीय मनभावती से कोर्ट मैरिज के बाद मंदिर में शादी की। मनभावती की भी यह दूसरी शादी थी, और उसकी पहली शादी से दो बेटियां और एक बेटा हैं।

 

शादी के बाद दोनों ने गांव में ही रात बिताई। सुबह जब पत्नी मनभावती उठी, तो संगरू राम की तबीयत अचानक बिगड़ गई। परिजन और गांववाले उन्हें अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

 

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कारण

घटना के बाद मृतक के भतीजों ने मामले को संदिग्ध बताते हुए अंतिम संस्कार रुकवा दिया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

क्षेत्राधिकारी केराकत अजीत कुमार रजक ने बताया कि 1 अक्टूबर को पुलिस को सूचना मिली थी। जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह स्पष्ट हुआ है कि संगरू राम की मौत सेरेब्रोवास्कुलर हेमरेज यानी दिमाग की नस फटने से हुई है।रजक ने बताया कि पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इसमें कोई अन्य संदेहास्पद परिस्थिति तो नहीं थी।

 

बुजुर्ग ने क्यों की थी शादी?

पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि शादी से कुछ दिन पहले ही संगरू राम ने अपने हिस्से की 5 बिस्सा जमीन पांच लाख रुपये में बेच दी थी। गांव के लोग अब यह सवाल उठा रहे हैं कि क्या यह शादी वित्तीय लेनदेन से जुड़ी थी या वास्तव में घरेलू सहारे के लिए की गई थी।गांव में इस शादी और मौत को लेकर विभिन्न तरह की अफवाहें और चर्चाएं जारी हैं। कई लोगों का कहना है कि इतनी उम्र में शादी का फैसला भावनात्मक था, जबकि कुछ लोग इसे धोखे से जुड़ा मामला मान रहे हैं।

Related Articles