वाराणसी। हिमाचल प्रदेश कुल्लू जिले में बंजार के टेंपो ट्रैवलर के खाई में गिरने से बड़ा हादसा हो गया है। हादसा बीती रात करीब 8:30 बजे का है। जब एक ट्रैवलर घियागी में 500 फीट गहरी खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में कुल 7 छात्रों की मौत हो गई है जबकि 10 पर्यटक बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं। सभी मृतक छात्र यूपी के वाराणसी के रहने वाले हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सात लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

यह घटना बंजार विधानसभा के घियागी में हाईवे -305 पर जलोडा के पास हुई हादसे के बाद तुरंत रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। मिली जानकारी के अनुसार हादसे में जख्मी 10 मे से 5 घायलों को कुल्लू के जोनल अस्पताल में भर्ती किया गया है जबकि पांच का इलाज बंजार में एक अस्पताल में चल रहा है।


इस घटना पर पीएम मोदी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में टूरिस्ट वाहन के खाई में गिरने की घटना अत्यंत दुखदाई है। दुर्घटना में जिन्होंने अपनों को खो दिया है उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं। इसके साथ ही घायलों की हर संभव मदद की जा रही है, उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...