नेपाल से भारत भेजा जा रहा था 7 क्विंटल गांजा! पुलिस ने कंटेनर समेत ड्राइवर दबोचा—देखिए कहां-कहां फैला है नेटवर्क?

भारत-नेपाल सीमा पर एक बार फिर से नशीली तस्करी का बड़ा खुलासा हुआ है। चितवन जिले की पुलिस ने नेपाल से भारत भेजे जा रहे करीब 7 क्विंटल गांजा से लदा एक कंटेनर जब्त किया है। साथ ही, ट्रक चालक को भी हिरासत में लिया गया है। यह कार्रवाई शनिवार सुबह गुप्त सूचना के आधार पर की गई।

चितवन पुलिस के डीएसपी रविन्द्र खनाल ने बताया कि काठमांडू से भारत की सीमा की ओर जा रहे कंटेनर को राप्ती क्षेत्र में तड़के 4:30 बजे रोका गया। जांच में पाया गया कि ड्राइवर की सीट के ऊपरी हिस्से में बने फॉल्स बॉटम (छुपे हुए तहखाने) में गांजा के पैकेट छिपाए गए थे।

 ड्राइवर का कनेक्शन भारत से:

  • जब्त कंटेनर की नंबर प्लेट उत्तर प्रदेश (UP 82 T 3921) की है।

  • ट्रक चला रहा शख्स बिहार के पूर्वी चंपारण जिले का निवासी शेख सबील अख्तर (उम्र 33 वर्ष) है।

  • पुलिस ने उसे तुरंत हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

 जब्त किया गया माल:

  • कुल बरामद गांजा: 698 किलो 600 ग्राम (लगभग 7 क्विंटल)

  • गांजा को इस तरह छिपाया गया था कि सतही जांच में पकड़ में न आए।

 तस्करी का नया पैटर्न उजागर:

डीएसपी खनाल ने बताया कि पिछले कुछ समय से ट्रक और कंटेनरों के माध्यम से नेपाल से भारत गांजा भेजे जाने की सूचनाएं लगातार मिल रही थीं। विशेषकर वे वाहन जो भारत से सामान लेकर वापस खाली लौटते हैं, उन पर अब कड़ी निगरानी की जा रही है।

 अब अगला कदम क्या?

  • कंटेनर को सीज कर दिया गया है।

  • ड्राइवर से तस्करी नेटवर्क, नेपाल और भारत के तस्करों की मिलीभगत को लेकर गहन पूछताछ की जा रही है।

  • इस मामले में भारतीय एजेंसियों से भी संपर्क किया गया है ताकि नेटवर्क को जड़ से उखाड़ा जा सके।

Related Articles