छपरा : बिहार के छपरा जिला में जहरीली शराब पीने से 7 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 12 लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है। घटना छपरा जिला के माकेर थाना क्षेत्र के धनुक टोली गांव की हैं। जानकारी के मुताबिक बीते बुधवार को शराब पीने के बाद कई लोगों की तबीयत बिगड़ गई । इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया । जहां इलाज के दौरान 7 लोगों की मौत हो गई और बाकी की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

स्थानीय लोग पीड़ितों को अस्पताल ले जाते हुए

घटना के बाद मामले की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची ।जांच के दौरान पता चला कि अलग-अलग जगहों पर लोग शराब पीकर अपने-अपने घर लौटे थे। जिसके बाद रात में उनकी तबीयत बिगड़ गई। और इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया। वहीं गुरुवार को डीएम और एसपी सदर अस्पताल पहुंचे और मरीजों की जानकारी ली । उन्होंने कहा कि इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है ,और शराब तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी चल रही है।

2 अगस्त को शराब पीने से 2 लोगों की हुई थी मौत।

बिहार में यह पहली घटना नहीं है जहां जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत हुई हो । ऐसी घटना पहले भी हो चुकी है। इससे पहले 2 अगस्त को छपरा जिले के पानापुर थाना क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से 2 लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी। तभी जिले में दूसरी घटना सामने आ गई । आपको बता दें कि बिहार में संपूर्ण शराबबंदी कानून लागू है। इसके बावजूद प्रदेश में शराब बिक्री हो रही है। लोग नकली शराब बेच रहे हैं। जिससे अब तक कई लोगों की जान भी जा चुकी हैं।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...