ताबड़तोड़ बिजली का कहर…पिता-पुत्र समेत 7 लोगों की मौत…बारिश में बदली बनी जानलेवा….

फतेहपुर, यूपी: मंगलवार शाम फतेहपुर जिले में तेज बारिश के बीच आकाशीय बिजली ने कहर बरपा दिया। सदर तहसील क्षेत्र के तीन अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने से पिता-पुत्र सहित 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना ने पूरे इलाके में शोक और दहशत दोनों फैला दिया।
पहला मामला गाजीपुर थाना क्षेत्र का है, जहां 75 वर्षीय रिटायर्ड रेलकर्मी देशराज सिमौर निवासी रिश्तेदार के मुंडन संस्कार से लौट रहे थे। तेज बारिश में बचाव के लिए उन्होंने एक बरगद के पेड़ के नीचे शरण ली, लेकिन उसी समय आकाशीय बिजली ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। परिवार ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
दूसरा मामला असोथर थाना क्षेत्र के ग्राम जरौली का है। यहां जंगल में जानवर चराने गए दो युवकों नीरज गुप्ता और कल्लू गुप्ता की आकाशीय बिजली गिरने से मौके पर ही मौत हो गई। उनका साथी विपिन रैदास भी गंभीर रूप से झुलस गया और नजदीकी सामुदायिक केंद्र में उसे मृत घोषित किया गया।
तीसरा मामला ललौली के दतौली गांव का है। भेड़पालक रवी पाल अपने 14 वर्षीय बेटे ऋषभ के साथ जंगल में भेड़ चराने गया था। अचानक बारिश में दोनों पास के महुआ के पेड़ के नीचे खड़े हुए, लेकिन आकाशीय बिजली ने उन्हें भी अपनी चपेट में ले लिया। दोनों की मौत की खबर मिलने पर परिजन और गांव में कोहराम मच गया।
इसी तरह, सदर तहसील क्षेत्र के थरियांव थाना क्षेत्र की सना बानो और खागा तहसील के किशनपुर थाने के जागेशरन निषाद भी भैंस चराने के दौरान पेड़ के नीचे खड़े होने पर बिजली की चपेट में आ गए और उनकी भी मौत हो गई।
फतेहपुर के एडीएम अविनाश त्रिपाठी ने बताया कि राहत कार्य जारी है और 48 घंटे के भीतर मृतक परिजनों को राहत राशि प्रदान की जाएगी।
बिजली का यह कहर इस बात की चेतावनी भी है कि तेज बारिश में खुले स्थानों और पेड़ों के नीचे खड़े होने से जान का खतरा बढ़ सकता है।