बीजेपी सांसद पर लाठीचार्ज मामला : DGP राजवींदर सिंह भट्टी समेत 7 अधिकारियों को दिल्ली तलब किया गया है। इन्हें 21 सितंबर को दोपहर 3 बजे लोकसभा के विशेषाधिकार समिति के सामने पेश होना है। इसे लेकर लोकसभा सचिवालय की ओर से एक आदेश जारी किया गया है। यह आदेश 5 सितंबर को ही जारी किया गया है।

DGP के साथ-साथ पटना के DM डॉ. चंद्रशेखर सिंह, SSP राजीव मिश्रा, सिटी एसपी सेंट्रल वैभव शर्मा, पटना सदर ASP काम्या मिश्रा, सदर SDM खांडेकर श्रीकांत कुंडलिक और एक एसडीएम विशेषाधिकार समिति के समक्ष उपस्थित होना है।

मामला 13 जुलाई को पटना में भाजपा के विधानसभा घेराव के दौरान पुलिस की ओर से किए गए लाठीचार्ज से जुड़ा है। उस दिन पटना के डाकबंगला चौराहा पर भाजपा नेताओं के ऊपर वाटर कैनन से पानी का बौछार और लाठीचार्ज किया गया था। इसमें महाराजगंज के सांसद जर्नादन सिंह सिग्रिवाल को गंभीर चोट आई थी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...