बिहार: वैशाली जिले के कटहरा ओपी क्षेत्र के हिदायतपुर चकहाजी गांव में उपभोक्ताओं गैस सिलेंडर वितरण करने आया एजेंसी का डिलेवरी वैन बर्निंग वैन बन गया। रिसाव हो रहे सिलेंडर में अचानक आग पकड़ लेने से सिलेंडर विस्फोट कर गया। आग में झुलसने से डिलेवरी बॉय समेत छह लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद सभी घायलों को महुआ अनुमंडल अस्पताल लाया गया था। यहां से उन सभी को हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया। उन सभी की हालत गंभीर देखते हुए यहां से भी पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।

बताया गया कि बुधवार को शेड्यूल के अनुसार गैस एजेंसी के कर्मचारी गैस सिलेंडर लीड गाड़ी लेकर आए थे। हिदायतपुर चखाजी बस्ती के लीग छह-सात की संख्या में खाली सिलेंडर के साथ खड़े थे। गाड़ी के चालक व स्टाफ उपभोक्ताओं से कार्ड व पैसे लेकर सिलेंडर दे रहा था। सिलेंडर देने के लिए एक स्टाफ गाड़ी के डाला में खड़ा था। भरा सिलेंडर नीचे फेंक रहा था जबकि खाली सिलेंडर नीचे से ऊपर ले रहा था। इसी दौरान कोई कुछ समझ पाता सिलेंडर लोड गाड़ी के डाला में भभक कर आग पज्ड लिया। आग इतनी तेजी से फैला की डिलिवरी बॉय, केबिन में बौठे स्टाफ तथा नीचे खड़े ग्राहक को संभलने का मौका नहीं मिला।

कई गैस सिलेंडर फटने की भी चर्चा


बताया गया कि सिलेंडर फटने से धमाके भी हुए। देखते ही देखते गैस लोड गाड़ी बर्निंग वैन बन चुका था। मिनी ट्रक धु-धू कर जल रहा था। बुरी तरह झुलस गए पांच-छह लोग गंभीर हालत में भी जल रही ट्रक के नजदीक से भागे। वहां हड़कमल मचा हुआ था। स्थानीय लोगों ने कटहरा ओपी को हादसे की सूचना दी। ग्रामीणों की मदद से फायर बिग्रेड ने बर्निंग वैन को बुझाया। हादसे में एजेंसी कर्मी महुआ के राजेन्द्र पासवान, महुआ के सुपौल टरिया के सुबोध कुमार, स्थानीय गौरव कुमार, अंजू देवी समेत छह लोग बुरी तरह झुलस गए हैं। महुआ एसडीपीओ ने कहा गया कि हादसे की जानकारी मिली है। जांच की जा रही है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...