झारखंड: जेल में गोली चलाने व हमला करने वाले गैंग के 6 आरोपी गिरफ्तारी, रंगदारी व गोलीबारी के कई मामलों में शामिल था ये गैंग

Jharkhand: 6 accused of the gang that opened fire and attacked in the jail arrested, this gang was involved in many cases of extortion and firing.

Jharkhand Crime News: सुजीत सिंह गैंग के छह आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस गैंग ने ही पलामू जिला सेंट्रल जेल और चाईबासा जेल पर हमला किया था। गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने दो पिस्टल और कई गोली बरामद की है। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि इसी गैंग ने झारखंड और बिहार में नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट से जुड़ी योजनाओं के निर्माण कार्य स्थल पर भी गोलीबारी की थी।

 

पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उसमें प्रिंस कुमार बिहार के औरंगाबाद के एनटीपीसी, अमित कुमार शर्मा गया के कोतवाली, सौरभ सिंह गया के मानपुर, अमित कुमार चौधरी गढ़वा के भवनाथपुर, समीर अंसारी पलामू के सदर थाना क्षेत्र के पोखराहा और धर्मेंद्र कुमार पांडेय गढ़वा के मांझिआंव का रहने वाला है।

 

पुलिस को पूछताछ में इन आरोपियों से अन्य मामलों की भी जानकारी मिली है। अब पुलिस इस मामले में पुरानी फाईलों को खोलेगी। ये गैंग रंगदारी मांगता था और फिर खौफ पैदा करने के लिए उन क्षेत्र में गोलीबारी किया करता था। माना जा रहा है कि इस गैंग ने कई क्षेत्र में कारोबियों से पैसा मांगा है। पुलिस इस गैंग से जुड़े अन्य लोगों तक भी पहुंचने की कोशिश में है, ताकि अन्य मामलों से भी पर्दा उठ सके।

 

पुलिक के मुताबिक धर्मेंद्र कुमार पांडेय ने 2007-08 में पलामू सेंट्रल जेल पर हमला किया था। 2019 में चाईबासा जेल पर हुए फायरिंग में धर्मेंद्र कुमार पांडेय नहीं भूमिका निभाई थी, पलामू एसपी ने बताया कि बिहार के औरंगाबाद में भारत माला प्रोजेक्ट से जुड़े पर हमला हुआ था, इससे पहले पलामू के इलाके में भी हुई थी। सभी हमलों में यह छह अपराधियों की भूमिका थी। हाल के दिनों में पलामू के कई माइनिंग कारोबारी से रंगदारी की मांग की गई थी।

Related Articles