52 KG सोना, 9 करोड़ कैश: लावारिश कार में मिला इतना बड़ा खजाना, देखकर अफसरों के भी हो गये रौंगटे खड़े, आधी रात जंगल में पड़ा छापा, फिर..

52 KG gold, 9 crore cash: Such a huge treasure found in an unclaimed car, even the officers got goosebumps after seeing it, raid was conducted in the forest at midnight, then...

Income Tax Action: इनकम टैक्स विभाग ने बड़ी कार्रवाई की गई है। एक लावारिस कार से 52 किलो सोना और भारी मात्रा में कैश बरामद हुआ है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल का ये पूरा मामला है। कार रातीबड़ क्षेत्र के मेंडोरी के जंगल में लावारिस हालत में मिली । पुलिस और इनकम टैक्स यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कार में पैसे और सोना कौन छोड़ गया। सोने की कीमत करीब 42 करोड़ बताई जा रही है, जबकि 10 करोड़ रुपये कैश भी जब्त किया गया है।

फिलहाल इस पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। सूत्रों की मानें तो लोकायुक्त की रेड में जिस रिटायर्ड आरटीओ कर्मचारी का नाम सामने आया था, उसका नाम सौरभ शर्मा है, उसी से जुड़े एक शख्स चंदन सिंह की ये गाड़ी बताई जा रही है. जांच एजेंसी अब इस गाड़ी और इस सोने के मालिक की तलाश में जुटी हुई हैं।

आयकर विभाग के साथ 100 पुलिसकर्मियों की टीम ने रेड की कार्रवाई की. भोपाल के पास मेंडोरी के जंगलों में एक कार से 52 किलो सोना और क15 करोड़ कैश बरामद हुआ है. एमपी में दो दिन से लोकायुक्त और इंकम टैक्स की चल रही है। आयकर विभाग ने 2 दिन पहले भोपाल और इंदौर की एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के 51 ठिकानों पर छापा मारा था।

जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग को सूचना मिली और उसी के आधार पर ये बड़ी कार्रवाई हुई. अभी ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये सोना और कैश किसका है। कार चेतन नामके व्यक्ति पर रजिस्टर्ड बताई जा रही है। छापेमारी के दौरान इतनी बड़ी मात्रा में सोना और नकदी देखकर आयकर विभाग के अफसर भी हैरान रह गए. अफसरों का कहना है कि मेंडोरी के जंगलों में जब्त की गई कार से 52 किलो सोने के अलावा लगभग 9 करोड़ रुपये नकद मिले हैं, जिन्हें विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया है।

Related Articles

close